उन्नाव।यातायात माह के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर उमेश चन्द त्यागी,यातायात प्रभारी इन्द्र पाल सिहं अपनी यातायात पुलिस टीम के साथ शुक्लागंज स्थित दयानन्द सरस्वती इन्टर काजेल पहुचं कर वहां के छात्रों को यातायात के नियमों का पाठ पढाया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर ने बच्चों को यातायात के नियमो के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि सडक पर सदैव नियत्रित गति से वाहन चलाए।नाबालिक बच्चे जो 18वर्ष की आयु से कम है जिनका ड्राइविगं लाइसेन्स नहीं बना है वह वाहन को न चलाए।सडक पर वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के साथ साथ यातायात पुलिस व्दारा लगाए गए सकेंतको का प्रयोग करे।इसी के साथ यातायात प्रभारी इन्द्र पाल सिंह,एचसीपी राजेश ंिसंह,विनोद कुशवाहा ने प्रोजेक्टर के व्दारा छात्रों को चल चित्र दिखाकर अनियत्रितं गति से वाहन चलाने व वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन न करने के क्या परिणाम होते है की जानकारी दी गइ।यातायात जागरूकता शिविर में स्कूल प्रबन्धक श्री प्रकास शुक्ला ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और बच्चो को यातायात के नियमों का सदैव पालन करने की बात कही।जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल प्राचार्य सुरेश चन्द्र तिवारी,गगाघाट थाना प्रभारी निरीक्षकं, उप निरीक्षक विनोद कुमार,महिला आरक्षी दीप्ति ,अमिता,यातायात कम्प्यूटर आपरेटर निशान्त कुमार,सहित समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
Post Top Ad
Saturday, 17 November 2018
सीओ सिटी ने स्कूली बच्चों को पढाया यातायात नियमों का पाठ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment