लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही अयोध्या में भगवान राम की 151 मीटर ऊंची मूर्ति की घोषणा करने वाले हैं। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने सरकार के इस विचार का स्वागत किया है। मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने कहा कि अयोध्या में सरयू के पास बनने वाली श्रीराम की मूर्ति हाल ही में बनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ से बड़ी होनी चाहिए। बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 182 मीटर है।
आजम खान ने कहा, ”सरदार बल्लभ भाई पटले की मूर्ति बनाते समय यह विचार क्यों नहीं आया? कोई क्यों विरोध (भगवान राम की मूर्ति बनाने का) करेगा। मैं रामपुर में भी भगवान राम की उतनी ही ऊंची मूर्ति चाहता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी मे श्रीराम की मूर्ति को लेकर घोषणा अयोध्या में दीपावली फेस्टिवल के दौरान की जाएगी। खबरों के मुताबिक अयोध्या के संत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर श्रीराम की मूर्ति की मांग कर रहे हैं। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा में बनी सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था। इस प्रतिमा के नीचे पटेल म्यूजियम भी है। इसे बनाने में करीब 3000 करोड़ रुपये की लागत आई है।
No comments:
Post a Comment