बंदर की गोली मारना पड़ा मंहगा, हत्या का मुकदमा दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 17 November 2018

बंदर की गोली मारना पड़ा मंहगा, हत्या का मुकदमा दर्ज

लखनऊ/बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में चार दिन पहले एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसे दफनाना दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 13 नवंबर को गांव के राम नारायण नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसे जमीन में दफना दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के रक्षक ने बंदर के शव को जमीन से निकालकर पशु चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम करवाया था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने के तीन निशान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वन रक्षक की शिकायत पर गांव के राम नारायण के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध दर्ज कर थाने की पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad