दो दिन पहले निगोहा किसानों नकली खाद बेचने का आरोप लगाकर काटा था हंगामा
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में निगोहाँ एसओ ने पुलिस फोर्स के साथ पारा थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कर काफी अर्से से बङे पैमाने पर नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भाङाफोङ कर इस धंधे में सलिप्त नौ लोगो को मौके से हिरासत में लिया है।पुलिस ने मौके से 200 नकली खाद से भरी बोरिया व 250खाली बोरियों के साथ एक सिलाई मशीन बरामद की है।वही पुलिस पकङे गये लोगो की निशानदेही पर नकली खाद बेचने के लखनऊ सहित आस-पास जिलों में सक्रिय बङे रैकेट तक पहुँचने की कोशिश में जुटी हुयी है।
मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया मगंलवार को नकली खाद बेचने वाले एक दलाल के वायरल हुये दो वीडियों की गहनता से पङताल करने के बाद निगोहाँ पुलिस ने बातचीत करने वाले दलाल को हिरासत में लेकर कङाई से पुछताछ की।पकङे गये दलाल की निशानदेही पर बुद्ववार को मोहनलालगंज सीओ आर के शुक्ला सहित निगोहाँ थाना प्रभारी जगदीश पांडे व भारी पुलिस फोर्स के साथ पारा थाना क्षेत्र के कुल्हङपुलिया मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी कर नकली खाद से भरी 200 बोरियों डीएपी व 250खाली खाद की बोरियों के साथ इस धंधे में सलिप्त नौ लोगो को हिरासत में लिया गया है।वही पकङे गये लोगो से पुछताछ में लखनऊ सहित आस-पास के जिलो में फैले नकली खाद के बङे रैकेट का खुलासा हो सकता।नकली खाद बनाने वाले माफियाओ के ग्रामीण क्षेत्रो में फैला दलालो का दुकानदारो और सहकारी सिमिति को मोटी रकम बचाने का लालच देकर नकली खाद बेचते थे। निगोहा एसओ जगदीश पांडेय ने बताया पकड़े गए लोगो से पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment