कार्तिक गंगा स्नान मेले में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 November 2018

कार्तिक गंगा स्नान मेले में बढ़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड

मोरना। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर लगने वाले प्रसिद्ध गंगा स्नान मेला में श्रद्धालुओं का भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गाते-बजाते हुए पहुंचना शुरू हो गया है। मेला के मीना बाजार में दुकानदारों ने दुकानें सजा ली हैं। नगरी के मंदिरों को भव्य रूप में सजाया गया है। एसपी देहात ने मेला का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। जिला पंचायत के तत्वावधान में पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का शुभारंभ हो गया है। मेला का उद्घाटन २० नवंबर और मुख्य स्नान २३ नवंबर को होगा। सोमवार को भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अनेक श्रद्धालु जय गंगे मइया, जय बजरंग बली, शुकदेव मुनिजी के उद्घोष के साथ तीर्थनगरी में पहुंचे और तंबू बनाकर ठहरना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं के आगमन से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और मुख्य मार्गाे पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बैरियर पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। गंगा घाट पर महिलाओं के स्नान के लिए अलग से तीन जगह व्यवस्था की गई है और महिला पुलिस तैनात की गई है। नगरी के शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिवधाम, मां पीतांबरा धाम व श्रीगंगा मंदिर को भव्य सजाया गया है। एसपी देहात आलोक शर्मा ने सीओ राममोहन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक डॉ. बीपी ङ्क्षसह, मेला कोतवाल नवरत्न गौतम के साथ मेला का निरीक्षण करते हुए पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों व मनचलों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। एसडीएम जानसठ विजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा, अभियंता कमल किशोर शर्मा, जेई अरविंद कुमार, प्रधान सुशील कुमार शर्मा, नरेंद्र गर्ग, अक्षय शर्मा व विनोद शर्मा आदि लगे हुए हैं। शामली व सहारनपुर से भी बुलाया फोर्स
एसपी देहात आलोक शर्मा ने सीओ राममोहन शर्मा, प्रभारी निरीक्षक डा. बीपी सिंह, मेला कोतवाल नवरत्न गौतम के साथ मेले का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को असामाजिक तत्वों व मनचलों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए। एसडीएम जानसठ विजय कुमार, अपर मुख्य अधिकारी डा. नूतन शर्मा, अभियंता कमल किशोर शर्मा, अवर अभियन्ता अरविन्द कुमार, प्रधान सुशील कुमार शर्मा, नरेंद्र गर्ग, अक्षय शर्मा, विनोद शर्मा आदि लगे हुए हैं।.
मेले में लगेगा भारी पुलिस फोर्सरू सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि मेले को तीन सेक्टर में बांटा गया है और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगाया गया है जिसमें ११ इंस्पेक्टर, २७ सब इंस्पेक्टर, ६ महिला सब इंस्पेक्टर, २२ हैड कांस्टेबल, ७४ कांस्टेबल, ४३ महिला कांस्टेबल के अलावा सहारनपुर जिले से ६ इंस्पेक्टर, १० सब इंस्पेक्टर, १० हैड कांस्टेबल, २५ कांस्टेबल, १० महिला कांस्टेबल तथा शामली से ४ इंस्पेक्टर, ५ सब इंस्पेक्टर, ५ हैड कांस्टेबल, १५ कांस्टेबल, ४ महिला कांस्टेबल तथा २ कांस्टेबल यातायात पुलिस तथा तीन कंपनी पीएससी व बाढ़ राहत दल आदि को लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad