सरकार व्यापारी हितों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 30 November 2018

सरकार व्यापारी हितों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठके प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार व्यापारियों के हितों को बढावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है इसी कडी में 16 से 31 दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा माह जनवरी में पूरे प्रदेश की एक व्यापारी रैली होगी। लक्ष्मण विहार स्थित दर्पण बैंकेट हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रदेश में व्यापार प्रकोष्ठ द्वरा सदस्यता अभियान को बडी तेजी से चलाया गया है। व्यापार प्रकोष्ठ बाजार में स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंच रहा है। सभी मुख्य बाजारों में संयोजक बनाये गये है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा के कार्यकाल में जहां व्यापारियों का उत्पीडन हो रहा था वहीं भाजपा सरकार में व्यापारियों को अनेकों सुविधाएं दी जा रही है भाजपा सरकार लघु उद्योगों को बढावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुद्रा लोन योजना के तहत देशभर के 14 करोड लोगों को मुद्रा लोन दिया गया है। जिससे एक के साथ दूसरे केा भी रोजगार मिलेगा। देशभर में जनता के हित के लिए 127 योजनाएं चल रही है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए पांच लाख रूपये का बीमा कराया गया। 33 करोड लोगों के खाते खोले गये। आयुष्मान योजना का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। श्री शारदा ने कहा कि शीघ्र ही व्यापारी के हितों की रक्षा के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 16 से 31 दिसम्बर तक व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड, सम्भल एवं सहारनपुर में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगा। इसके अलावा जनवरी में पूरे प्रदेश के व्यापारियों की एक रैली होगी। इस दौरान महेेंद्र धनोरिया, विमल शर्मा, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजेश अग्रवाल, विभू बंसल, श्रीमोहन तायल, ब्रिजेश दीक्षित आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व विनीत अग्रवाल शारदा ने व्यापारियों की एक बैठक ली जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनायी गयी। बैठक में सैकडों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad