मुजफ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने मुठभेड में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया। पकड़े गये बदमाश के कब्जे से शस्त्र और आठ चोरी की बाइके पुलिस ने बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रात्रि गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जानसठ की ओर से बाइक पर सवार दो बदमाश आ रहे है। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने पुलिस टीम के साथ बैरियर लगाकर जानसठ की ओर से आ रहे बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रूकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए सम्भलहेडा नहर के पुल की ओर भागने लगे।
इस बीच बदमाशों की बाइक स्लिप हो गयी। एक बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला जबकि दूसरे केा पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई। पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम साहिल उर्फ राहुल पुत्र मुस्तकीम निवासी भैसाना थाना बुढ़ाना तथा हाल निवासी लद्दावाला बताया तथा अपने फरार साथी का नाम शहजाद निवासी सुजडू बताया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश की निशानदेही पर चोरी की आठ बाइके और बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया है और फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment