वाहन चैकिंग के दौरान तीन षातिर मोटरसाइकिल चोर पकडे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 22 November 2018

वाहन चैकिंग के दौरान तीन षातिर मोटरसाइकिल चोर पकडे

मथुरा। बंद पडी शुगर मिल के गेट पर से तीन युवक दो मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट पर बैठे थे हुए थे। चैकिंग टीम ने संदिग्ध लगने पर पास जाकर मोटरसाइकिल के कागजात मांगे तो पल्सर पर बैठा व्यक्ति घबरा गये और मोटरसाइकिल से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेरकर उन तीनांे युवकों को पकड लिया।
पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की है। इसे हमने पलवल से चुराया था। पकडे गये युवक शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। इनके विरुद्ध पूर्व से थाना रिफाइनरी व थाना हाईवे में भी अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। दूसरी ओर एसओ शेरगढ़ प्रदीप कुमार ने वाहन चेकिंग में 15 चालान किये गये और 70 हजार रुपये समन शुल्क किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त
मन्शो पुत्र्ा खूबीराम निवासी जाटौली रतभान थाना चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान, विष्णु पुत्र्ा राजू निवासी दरबर मौहल्ला थाना गोण्डा जिला अलीगढ, दीपक कुमार पुत्र्ा सौराज निवासी ढेर मौहल्ला थाना सिटी जिला पलवल, हरियाणा।

बरामदगी
एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर। दो मोटरसाइकिल पल्सर रंग काला व अपाचे रंग-पीला, 2 चाकू नाजायज, मास्टर चाबी, तीन मोबाइल।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad