नई दिल्ली। वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अक्टूबर में 0.2 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि पिछले महीने उसने कुल 1,46,766 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल अक्टूबर में उसने कुल 1,46,446 वाहनों की बिक्री की थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “मारुति सुजुकी इंडिया लि. ने अक्टूबर में कुल 1,46,766 वाहनों की ब्रिकी की, जिसमें घरेलू बाजार में कुल 1,38,100 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि 8,666 वाहनों का निर्यात किया गया।“
घरेलू बाजार में कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,38,100 वाहनों की बिक्री की, जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.5 फीसदी अधिक है। साल 2017 के अक्टूबर में कंपनी ने कुल 1,36,000 वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि, निर्यात में पिछले महीने 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई और कुल 8,666 वाहनों का निर्यात किया गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में कुल 10,466 वाहनों का निर्यात किया गया था।
No comments:
Post a Comment