नई तकनीकों की जानकारी से किसान होगा लाभान्वित | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 29 November 2018

नई तकनीकों की जानकारी से किसान होगा लाभान्वित

सुलतानपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर किसानों के हित में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का दो दिवशीय आयोजन किया गया, मेंले के दूसरे दिन डी डी कृषि शैलेंद्र शाही ने बताया कि मेले  का मुख्य उद्वेश्य  किसानों को कृषि सम्बन्धी तकनीकी मशीनरी एंव रोजगार की तरफ आगे ले जाने के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है उन्होंने आगे यह भी कहा किकिसान मेले में किसानों के हित में चलाये जा रहे जैसे डेयरी विभाग,गन्ना के अच्छी पैदावार बढाने के लिये किसानों पशुपालकों के बताया कि सरकार कृषि क्षेत्र में महत्पूर्ण कदम रखा है। जिससे किसानों को अच्छा रोजगार मिले इस लिये आयोजित किसान मेंले से कृषि क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा,  कृषि निवेश कम्पनिया योजनाओं के माध्यम से कृषि पर ऋण सम्बन्धी जानकारी भी दिया गया जिला उप कृषि निदेशक एसके शाही ने मेले में विभिन्न विभाग के स्टालों पर पहुंचकर कार्यो एंव कृषि यन्त्रों की गुणवत्ता के बारे में किसानों को जानकारी  दिए श्री शाही ने मेले में आये हुए किसान भाइयो की भारी संख्या में भागेदारी होने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
कृषि भवन अहिमाने स्थित जनपदीय स्तर पर किसान  मेंले में आये हुए  किसानों को सरकार द्वारा मशीनरी यंत्र सम्बन्धी कृषि पर होने वाले निवेशकों को जानकारी देते हुए मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार किसानों को प्राथमिकता दे रही है बिजली , पानी खाद किसान को आसानी से मिल रहे है इस मेले के आयोजन से किसान को सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है ऐसे मेला कार्यक्रम जनपद के हर ब्लॉक तहसील पर कराये जा रहे है जिससे किसानों को कृषि के नए नए तकनीकी और खेत में समय समय पर कौन सी खेती की जाय जिससे किसान को अधिक लाभ पहुंचे जिसका फायदा किसान ले रहा है ,मेले में लगे कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग गन्ना, मत्सय विभाग के लगे स्टाल का निरीक्षण करते हुए किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओ को किसानों तक पहुंचाने की बात कही इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव कृषि विशेषज्ञ डा0 जेवी सिंह, डा0 एके सिंह, डा0 एसपी मिश्रा ने मेले में आये हुए किसानों को विशेष रूप से तकनीकी जानकारी दिया। डा0 एसपी मिश्रा ने किसानों को फसल की अच्छी पैदावार के लिये विधिवत जानकारी दिया। जिला कृषि अधिकारी विनय वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर विभिन्न विभाग के मौजूद कर्मी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी जय कुमार सरोज एंव भूमि संरक्षण अधिकारी तथा आशीष कुमार को किसानों के हित में हमेशा सहयोग करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad