बगल के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को भी बिहार ने पछाड़ा
>> बीते वर्ष 2017 में सबसे निचले पायदान पर था बिहार ,2018 में देशभर में दूसरा स्थान
>> प्रथम स्थान पर है तमिलनाडु ,सातवें स्थान पर गुजरात ,सबसे निचले पायदान पर हरियाणा
>> देश के 20 राज्यों का निजी संस्था ने किया था 6 मुख्य मुद्दा पर सर्वे
रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं ) । नरेन्द्र मोदी ,देश के प्रधानमंत्री हैं ।इस स्थिति में पुरा देश उनका हैं और देश के सभी के हैं । नरेन्द्र मोदी ,गुजरात राज्य से आते हैं ,इसलिए इनका गुजरात कहना गलत नहीं होगा ।नीतीश कुमार बिहार के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री मंत्री हैं ,इसलिए ,इनका बिहार भी कहां जा सकता हैं ।
वर्तमान वर्ष 2018 में देश के बड़े 20 राज्यों का 6 मुख्य विषयों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रैंकिंग के लिए सर्वे निजी संस्था द्वारा किया गया था। इसमें अर्थव्यवस्था ,इन्फ्रास्ट्रक्चर ,कृषि ,शिक्षा ,स्वास्थ्य और कानून -व्यवस्था शामिल था। कानून -व्यवस्था की बात करें तो देशभर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 20 राज्यों में बिहार दूसरे स्थान पर हैं ,प्रथम स्थान पर तमिलनाडु हैं । सबसे गौर करने वाली बात यह है की बीते वर्ष 2017 में कानून -व्यवस्था की रैंकिंग में बिहार सबसे निचले पायदान 20 वें नंबर पर था। रैंकिंग में केरल -3 ,जम्मू -कश्मीर -4 ,पंजाब -5 ,आंध्रप्रदेश -6 ,गुजरात -7 ,उत्तराखंड -7 ,पश्चिम बंगाल -8 ,झारखंड -9 ,हिमालय प्रदेश -10 ,राजस्थान -11 ,उत्तर प्रदेश -12 ,तेलंगाना -13 ,छत्तीसगढ़ -14 ,महाराष्ट्र -15 ,कर्नाटक -16 ,मध्यप्रदेश -17 ,ओड़िसा-18 ,असम-19 और हरियाणा -20 वें स्थान पर हैं ।
कानून -व्यवस्था के मामले में बिहार की स्थिति बहुत बेहतर हुयी हैं ,उस तरह से अन्य मामले में सुधार नहीं हुआ हैं ।अर्थव्यवस्था ,शिक्षा ,इन्फ्रास्ट्रक्चर में बिहार की रैंकिंग सबसे निचले पायदान पर हैं ।कृषि में बिहार का 11 वां स्थान है वहीं स्वास्थ्य में 16 वां स्थान ।
No comments:
Post a Comment