भाऊ राव देवरस जी का संपूर्ण जीवन ही देश समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था-सतीश जी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 29 November 2018

भाऊ राव देवरस जी का संपूर्ण जीवन ही देश समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था-सतीश जी

पूर्वी,दिल्ली।29नवम्बर।विद्या भारती के संस्थापक श्री भाव राव देवरस जी का जन्मशती आयोजित शंकर नगर (गांधी नगर) स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित आर ए गीता विद्यालय में आज भाउराव देवरस जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख  सतीश भाई उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भाऊ राव देवरस जी का संपूर्ण जीवन ही देश समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था अनेक विपरीत परिस्थिति होते हुए भी भाऊ राव जी ने छात्र जीवन में सभी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया,गोल्ड मैडल लिए,छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और सभी सुख सुविधाओं को त्याग कर राष्ट्र कार्य में अपने जीवन को आहूत कर दिया।इनकी प्रेरणा से ही विद्या भारती,वनवासी कल्याण आश्रम , भाजपा,विश्व हिंदू परिषद इत्यादि अनेक संगठन प्रारंभ हुए जो आज समाज परिवर्तन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक गोविंद सिंह पवार ने भाऊराव जी के जीवन पर रोचक और प्रभावपूर्ण प्रकाश डाला । विद्यालय के प्रधानाचार्य  यशपाल सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री कौशल किशोर तिवारी जी ने किया तथा भाउराव देवरस जी के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायी कविता का पाठ 12 वीं के छात्र अमित ने किया।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad