जौनपुर: रंगदारी मांगने के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 29 November 2018

जौनपुर: रंगदारी मांगने के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

एक चर्चित माफिया का नाम बताकर मांगी गई थी दो लाख की रंगदारी

श्रीप्रकाश वर्मा

जौनपुर l पन्द्रह सालो से शांत चल रहे जौनपुर जिले का शाहगंज तहसील में उस समय सनसनी फैल गयी जब तीन दिन पूर्व एक युवक का जो अपना नाम सोनू सिंह और एक चर्चित माफिया का आदमी बताते हुए शाहगंज सर्किल के खेतासराय नगर के दो डॉक्टरों और एक स्वर्ण व्यवसाई से रंगदारी के एवज में दो लाख रुपये देने की मांग की पैसा न देने की हालत जान से मारने की धमकी दी ।
जान की धमकी और रंगदारी की डिमांड से घबराए स्वर्ण व्यवसाई और डॉक्टरों ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तत्काल हरकत में आगयी और प्रभारी निरीक्षक खेतासराय जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक अगमदास प्रभारी सर्विलांस जौनपुर, उपनिरीक्षक अजीत सिंह प्रभारी स्वाट टीम जौनपुर, उप निरीक्षक शिवप्रकाश वर्मा शाहगंज, कांस्टेबल रिजवान अहमद, सुरेंद्र शर्मा, अमित सिंह, अमित सोनी तेजबहादुर सिंह, सुशील सिंह,अजय कुमार जायसवाल रिंकू सिंह की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेतासराय थाना के डोभी रेलवे क्रासिंग के पास से शुक्रवार की भोर में घेरे बन्दी कर कोतवाली शाहगंज के ग्राम अरण्द निवासी बेलाल अहमद ,पुत्र अकरम,मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद नसीम और जमीरुद्दीन उर्फ बुन्नू पुत्र मोहम्मद एजाज को गिरफ्तार कर गुरुवार की दोपहर कोतवाली शाहगंज में सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।और सम्बन्धित धाराओं में आरोपियों को चालान न्यांयलय प्रेषित कर दिया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गिरफ्तार मुल्जिमों के पास से एक अदद मोबाइल और एक स्कार्पियो गाड़ी नम्बर एम एच 21 वी 1999 बरामद किया।
इस सम्बंध में सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने मीडियाकर्मियों को बताया की पकड़े गए तीनों अभियुक्त शाहगंज कोतवाली के एक ही गांव अरण्ड के निवासी है और तीनों एक ही मोबाइल से अलग अलग आवाज़ों में अपने आपको एक चर्चित माफिया का आदमी बताते हुए स्वर्ण व्यवसाई और दो डॉक्टरों से रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये की मांग की थी पैसा न मिलने की दशा में जान से भी मारने की धमकी दी थी, जिन्हें पुलिस ने पूरी तन्मयता दिखाते हुए समय से गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad