दोस्तों आज हम आपसे भोजन से सम्बंधित हमारी पोस्ट Don’t Waste Food Slogans in Hindi Langauge शेयर करने जा रहे हैं जो की अन्न की बर्बादी और अन्न का सदुपयोग से सम्बंधित हैं।
दोस्तों हमारी भारतीय संस्कृति में अन्न को देवता मन जाता हैं और इसीलिए अन्न को झूठा छोड़ना पाप मन जाता हैं। आम तौर पर हम अपने घरों में कोशिश करते हैं कि बचे हुए भोजन के रूप में भोजन की बर्बादी कम होनी चाहिए लेकिन आश्चर्य की बात हैं कि जब हम किसी शादी या पार्टी में जाते हैं तो हम सब कुछ भूल जाते हैं। शहर की पार्टियों में भोजन की बर्बादी एक आम बात बन गई हैं। आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम अपना यह संस्कार भूल गए हैं। यही कारण हैं कि होटल-रेस्त्रां के साथ ही शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में सैकड़ों टन खाना रोज बर्बाद हो रहा हैं। भारत ही नहीं, समूची दुनिया का यही हाल हैं। एक तरफ अरबों लोग दाने-दाने को मोहताज हैं, कुपोषण के शिकार हैं, वहीं रोज लाखों टन खाना बर्बाद किया जा रहा हैं।
शहरी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के साथ सार्वजनिक समारोह में व्यंजनों की संख्या को सीमित करने की आवश्यकता हैं। खाने की बर्बादी रोकने की दिशा में महिलाएं बहुत कुछ कर सकती हैं। खासकर बच्चों में शुरू से यह आदत डालनी होगी कि उतना ही थाली में परोसें, जितनी भूख हो। एक-दूसरे से बांट कर खाना भी भोजन की बर्बादी को बड़ी हद तक रोक सकता हैं। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के अभियान सोचें, खाएं और बचाएं भी एक अच्छी पहल हैं, जिसमें शामिल होकर की भोजन की बर्बादी रोकी जा सकती हैं। हम सभी को मिलकर इसके लिये सामाजिक चेतना लानी होगी तभी भोजन की बर्बादी रोकी जा सकती हैं।
इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपसे कई तरह के फ़ूड स्टेटस शेयर करने जा रहगे हैं जैसे की Inspirational Food Wastage Quotes in Hindi Fonts for Whatsapp, Facebook & Instagram Friends Group, अन्न की बर्बादी पर स्लोगन्स हिंदी भाषा में, भोजन के महत्व पर मोटिवेशनल कोट्स, व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए हिंदी में, भोजन की बर्बादी के नारे और सन्देश, Stop Wastage of Food Status in Hindi Characters, Say No To Food Waste Messages and many more.
Don’t Waste Food Slogans in Hindi | अन्न की बर्बादी पर स्लोगन्स
Don’t Waste Food Slogans in Hindi | भोजन की बर्बादी पर स्लोगन्स
अन्न की बर्बादी ना करे,
बचें हुए भोजन का सदुपयोग करें।
भोजन हैं जीवन, अन्न ही हैं परब्रह्म।
क्लिक करें – इंस्पिरेशनल लाइन्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस
शुभ कार्यों में भोजन उतना ही बनायें,
कि बचने पर कभी फेकनें की नौबत ना आये।
अन्न की बर्बादी को रोको, बात हमारी जानों।
रोटियाँ उन्ही की थालियों से कूड़े तक जाती हैं
जिन्हें पता नहीं होता भूख क्या होती हैं।
सो गए गरीब के बच्चे ये सुन कर कि,
‘‘ख्वाबो में फरिश्ते आते हैं रोटियाँ लेकर’’।
सात्विक भोजन करने वालों से रोग सदा डरते हैं।
रोटी से विचित्र कुछ भी नहीं,
इंसान पाने के लिए भी दौड़ता हैं और पचाने के लिए भी।
भोजन की बर्बादी और भोजन के सदुपयोग के मोटिवेशनल कोट्स
अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में,
इसलिए जीतनी हो भूख उतनाही भोजन थाली में।
इतना मत खाओ की पचा ना सको।
चेक करें – लाइफ स्टेटस
खाने के बर्बादी की चिंता से क्यों हैं सब अनजान
दुनियाँ में एक-तिहाई खाने का होता हैं नुकसान।
खाना फेकने के कारण, नुकसान हो जाये,
जहाँ फेके वहाँ फैले अस्वच्छता, और स्वच्छता में बाधा आये।
आओं, हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा नियम लाएँ,
बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद तक पहुँचाएँ।
शादियों में होती हैं भोजन की बर्बादी,
विचार करें कितनी होती हैं नुकसानी।
खाने की बर्बादी को रोको,
अर्थव्यवस्था आहात होती हैं, इससे बात हमारी जानों।
दाम नहीं मिलने पर, किसान बड़ी मात्रा में सब्जी फेके जाए
बांटे यदि लोगों में, तो उनकीं दुआ मिल जाए..।।।
सभी जीव मेरे दोस्त हैं, मैं उन्हें नहीं खाता।
अन्न के महत्व पर कोट्स | Stop Wastage of Food Status in Hindi
खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए,
कुछ यूं इंसानियत का फ़र्ज निभाकर तो देखिए।।
पेट की भूख ने जिंदगी को हर रंग दिखा दिए
जो अपना बोझ ना उठा पाए, पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए।
Read More – Anmol Vachan in Hindi
भूख से बड़ा ”मजहब” और रोटी से बड़ा ”ईश्वर”
कोई हो तो बता देना मुझे भी ”धर्म” बदलना हैं।
कहते हैं मुस्कान अनमोल होती हैं,
सिर्फ 10 रूपये में बिकती हैं बाबू, जब पेट के अंदर भूख रोती हैं।
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच
तब मुझे भूख नहीं हैं ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती हैं।
ज्यादा खाने से पेट ख़राब हो जाता हैं और ज्यादा बकबक से दिमाग।
किसी व्यक्ति को खाना देंगे तो उसका एक दिन के लिये पेट भरेगा
लेकिन यदि उसे कोई काम करना सीखा देंगे तो उसका जिंदगी भर पेट भरेगा।
अच्छे लोग भोजन में नमक की तरह होते हैं
उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं होता पर गैर मौजूदगी सारे भोजन का स्वाद ख़राब कर देती हैं।
Click for Our Best Collection of –
The post Don’t Waste Food Slogans in Hindi appeared first on Shayari.
Amazing Article Thanks for Sharing. Also Visit this article about Sad Status In Hindi For Life
ReplyDeleteNice Post Keep Up Bro Please Visit -
ReplyDeleteGood Night Status In Hindi
Inspiration Status in Hindi
Good Might Status In Hindi
Romantic Status In Hindi