Xiaomi ने बंद किया सॉफ्टवेयर अपडेट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 20 November 2018

Xiaomi ने बंद किया सॉफ्टवेयर अपडेट

नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर अपडेट देने के मामले में शाओमी कंपनी अपने यूजर्स को तय समय पर अपडेट दे देती है। कंपनी के पास पिछले 5 सालों के दौरान दिए गए सॉफ्टवेयर अपडेट के सभी रिकॉर्ड शामिल है। लेकिन अब शायद उन डिवाइस को नया अपडेट देना कंपनी के लिए नामुमकिन से हो गया है क्योंकि सिस्टम के साथ एंड्रॉयड भी बदल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट मे बताया गया कि शाओमी कुछ स्मार्टफोन्स के सोपर्ट को बंद कर रहा है। इन डिवाइस में रेडमी नोट 3, Mi 4, Mi 4C, Mi 4s और साथ में फ्लैगशिप Mi 5 भी। रिपोर्ट मे कहा गया है कि इन स्मार्टफोन्स को MIUI 11 अपडेट नहीं मिलेगा। जानकारी है कि MIUI 10.2 आखिरी स्टेबल ROM होगा जो Mi 5 और रेडमी नोट 3 को मिलेगा। वहीं MIUI 10.1 भी Mi 4, Mi 4C और Mi 4s के लिए आखिरी स्टेबल अपडेट होगा जिसे अगले साल के जनवरी के महीने में रिलीज किया जा सकता है। नए स्मार्टफोन की अगर बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को कल नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी इस दौरान इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad