बाज़ार खाला मे 6 साल के मासूम का दिन दिहाड़े महिला ने किया अपहरण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 19 December 2018

बाज़ार खाला मे 6 साल के मासूम का दिन दिहाड़े महिला ने किया अपहरण

सीसीटीवी मे कैद हुई किडनैपर महिला , पुलिस ने महिला की गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल

लखनऊ। अपने घर से पास की दुकान पर शैम्पू खरीदने गए एक 6 साल के बच्चे का एक महिला द्वारा दिन दिहाड़े अपहरण कर लिया गया। बच्चे का अपहरण करने वाली महिला की तस्वीर दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया । बच्चे का अपहरण करने वाली महिला बच्चे को लेकर कही दूर न जा सके इसके लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशनो और बस अडडो पर निगरानी शुरू करवाई लेकिन महिला कही नज़र नही आई। इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला ने बताया कि बच्चे की माॅ की तहरीर पर अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चे को अपहरण करने का मुकदमा लिख कर बच्चे की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। दिन दुपहरे भीड़भाड़ वाले इलाके से बच्चे के अपहरण की ये घटना बाज़ार खाला कोतवाली से चन्द कदम की दूरी पर भदेवा मे हुई।
जानकारी के अनुसार मम्मी वाली गली भदेवां बाज़ार खाला मे अपनी पत्नी दो बेटियो और एक बेटे के साथ रहने वाले जब्बार दिल्ली मे सिलाई का काम करते है। जब्बार का 6 साल का बेटा अयान बाज़ार खाला कोतवाली के पास बलदेवदास स्कूल मे कक्षा एक की पढ़ाई करता है। अयान की माॅ ने बुद्धवार की दोपहर अयान को दस रूपए का नोट देकर उससे करीब की दुकान से शैम्पू लाने के लिए भेजा था दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अयान पास की एक परचून की दुकान पर शैम्पू लेने गया था जहा से शम्ैपू खरीदने के बाद अयान अपने घर जा रहा था तभी दुकान के पास उसे एक महिला ने रोक लिया और उसका हाथ पकड़ कर लेकर चली गई काफी देर तक जब बच्चा घर नही पहुॅचा तो उसकी माॅ ने बच्चे की तलाश शुरू की परचून की दुकान मे लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि एक महिला अयान का हाथ पकड़ कर उसे ले गई है। बच्चे की माॅ बाज़ार खाला कोतवाली पहुॅची और बच्चे के अपहरण की सूचना दी तो इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला ने बच्चे की बरामदगी के लिए रेलवे स्टेशनो और बस अडडो पर पुलिस फोर्स भेजी ताकि महिला बच्चे को लेकर शहर से बाहर न जा सके लेकिन महिला और बच्चे का कही कोई सुराग नही लगा। एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने वाली महिला की तस्वीर दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है उन्होने बताया कि बच्चे की फोटो रेलवे स्टैन्ड और बस अडडो पर चस्पा करवा दी गई है इसके अलावा शहर मे डेरे बना कर रहेने वाले लोगो की भी पुलिस जाॅच कर रही । इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला सुजीत कुमार दूबे ने बताया कि बच्चे की सकुशल बरामदगी और बच्चे का अपहरण करने वाली महिला की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है उन्होने बताया कि मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर दिया गया है इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच भी कराई जा रही है उन्होने बताया कि हमारी हर मुम्किन कोशिश रहेगी कि बच्चे का अपहरण करने वाली महिला जल्द गिरफ्तार हो और बच्चे को सकुशल बरामद किया जाए। अयान के अपहरण की सूचना के बाद इलाके मे हड़कम्प मच गया मोहल्ले के सैकड़ो लोग बाज़ार खाला कोतवाली पहुॅचे और स्थानीय लोगो ने पुलिस के साथ मिल कर भी बच्चे की तलाश शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण करने वाली महिला लाल रंग की शलवार और फिरोज़ी रंग का जम्पर पहे हुए थी और शाल आढ़े हुए है महिला की आयु 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाली महिला की गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछा दिया है अब देखना ये है कि शातिर महिला पुलिस के जाल मे कब फंसती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad