नौबतपुर के कारोबारी थे त्रस्त , पटना पुलिस ने तीन कुख्यात को किया गिरफ़्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 11 December 2018

नौबतपुर के कारोबारी थे त्रस्त , पटना पुलिस ने तीन कुख्यात को किया गिरफ़्तार

 हत्या ,रंगदारी, अपहरण कांड में पुलिस को थीं तलाश

>> जहानाबाद से किशन की हुई गिरफ्तारी ,इसके निशानदेही पर जानीपुर से दो और गिरफ्तार

>> गिरफ्तार सभी अपराधी नौबतपुर के चेचौल गांव के, मुचकूंद का हैं सहयोगी

पटना ( अ सं ) ।  एसएसपी मनु महाराज की टीम ने जहानाबाद में कुख्यात मुचकूंद गिरोह के तीन गुर्गे को गिरफ्तार किया हैं । फरार रहने के स्थिति में मुचकूंद गिरोह का कमान नौबतपुर ,बिक्रम, जानीपुर में संभाल रहा था और कारोबारियों से मोटी तौर पर रंगदारी मांग दहशत फैला कर रखा था। एसएसपी ने बताया की जल्द ही नौबतपुर के सभी कुख्यात सलाखो के पीछे होंगे ।
   एसएसपी मनु महाराज को यह सूचना मिली की कुख्यात मुचकूंद और उज्जवल, जहानाबाद के अपार्टमेंट में छिपा हुआ हैं । एसएसपी ने गठित पुलिस टीम ने एएसपी अभियान और फुलवारीशरीफ डीएसपी के नेतृत्व में जहानाबाद स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी किया गया । इसमें किशन नामक अपराधी गिरफ्तार किया गया ।  पुलिस ने सख्ती से पूछताछ किया तो इसके निशानदेही पर जानीपुर एवं अन्य जगहों पर टीम ने छापेमारी कर विभाष कुमार उर्फ सिहू एवं धीरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अपराधियों से नौबतपुर, बिक्रम और जानीपुर के कारोबारी त्रस्त थे।
एसएसपी मनु महाराज ने बताया की गिरफ्तार अपराधी सभी कुख्यात मुचकूंद गिरोह के सक्रिय गुर्गे हैं । इन पर हत्या ,रंगदारी, अपहरण के आधा दर्जन मामले विभिन्न थाने में दर्ज हैं ।पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रहीं हैं जल्द ही नौबतपुर के सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad