किसान मेला में किसानों को नई तकनीकी की दी गई जानकारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 19 December 2018

किसान मेला में किसानों को नई तकनीकी की दी गई जानकारी

 

 

 

 

जिला औद्यानिक मिशन योजनान्तर्गत एकीकृत बागवानी सम्बन्धी दो दिवसीय जनपद स्तरीय कृषक गोष्ठी एवं प्रदर्शनी स्थानीय पर्यावरण पार्क में आयोजित की गयी, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी प्रतिनिधि/संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रणय सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा कृषकों को औद्यानिक मिशन योजना के तहत् बागवानी आदि के बारे में जानकारी दी गयी।संयुक्त मजिस्ट्रेट व जनप्रतिनिधियों ने कृषकों द्वारा गोष्ठी/मेला में लगाये गये स्टाल पर प्रदर्शन हेतु शागभाजी, फल, पुष्प व कृषि यन्त्र आदि का निरीक्षण कर किसानों से विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की इसके पश्चात् संयुक्त मजिस्ट्रेट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 प्रगतिशील कृषकों 500/- 500/- का नगद पुरस्कार प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि औद्यानिक मिशन योजना के तहत बागवानी करने से जहां उन्हें लाभ होगा वहीं उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। श्री सिंह ने औद्यानिक खेती तथा जिप सिंचाई पद्धति एवं फौव्वारा सिंचाई से उपज अच्छी मिलेगी। गोष्ठी में आये उप निदेशक उद्यान अयोध्या मण्डल वाहिद अली द्वारा कृषकों को जनपद में संचालित योजनाओं व प्रधानमंत्ररी कृषि सिंचाई के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि वैज्ञानिकों डॉ0 एस0पी0 मिश्रा के द्वारा पान की खेती पर जानकारी दी गयी, वहीं डॉ0 शंशांक शेखर सिंह द्वारा संरक्षित खेती, के0बी0के0 बरासिन के वरिष्ठ के वैज्ञानिक डॉ0 रवि प्रकाश मौर्य द्वारा मौनपालन के बारे में व डॉ0 वर्मा द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन के बारे में तथा डॉ0 ए0के0 सिंह, के0बी0के0 सुलतानपुर द्वारा औद्यानिक फसलों के उत्पादन, कीट प्रबन्धन व विपणन द्वारा कृषकों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं फौव्वारा सिंचाई के बारे में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी गयी। गोष्ठी/प्रदर्शनी के संयोजक जिला उद्यान अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा आये मुख्य अतिथि/ संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रणय सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों तथा जनप्रतिनिधियों व कृषकों का मेले में स्वागत तथा प्रथम दिन गोष्ठी के अन्त में आभार व्यक्ति करते हुये कहा कि 20 दिसम्बर, कृषक के परिक्षेत्र के केले की खेती, मशरूम की खेती, आलू की खेती पोर्टेबल स्प्रिंकलर व रेनगन स्प्रिंकलर सिंचाई के डिमास्ट्रेशन हेतु कृषकों आमंत्रित किया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिलाध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सीता सरण त्रिपाठी, डॉ0 महिमा शंकर द्विवेदी, कृषक आदि उपस्थित

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad