बहराइच। राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशनर्स दिवस में प्राप्त होने वाली समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के अधार पर करें और उस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से जिला कोषागार को भी अवगत करायें ताकि हमारे सेवानिवृत्त साथियों को पेंशन प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर्स को शाल भेंट कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा की कि जब भी कोई सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी अपनी कोई समस्या लेकर आये तो उसे परिवार के बुज़ुर्ग की भांति पूरा सम्मान देते हुए उसकी बात को सुनी और यथासंभव निराकरण भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि बैंक जिला चिकित्सालय माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के साथ अलग से बैठक कर पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आज हम चाहे जिस पद पर आसीन हों कल हमें भी इसी जमात में खड़ा होना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेंशनर्स के साथ वही व्यवहार करें जो आप अपने सेवानिवृत्त होने पर दूसरों से अपेक्षा रखते हों।
अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि पेंशनर्स की ऐसी समस्याएं जिन्हें स्थानीय स्तर पर हल नहीं किया जा सकता है उन्हें तत्काल सक्षम अधिकारियों को प्रेषित करें और जहाॅ तक संभव हो विभागीय स्तर पर उसकी प्रभावी पैरवी भी करें। अपर जिलाधिकारी ने पेंशनर्स से अपेक्षा की कि अपनी समस्या के अलावा अन्य लोगों की समस्या को दूर कराने में भी अपना सहयोग प्रदान करें। पेंशनर्स दिवस को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि पेंशनर्स की समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से राजकीय पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि पेंशनधारकों की समस्याओं का निस्तारण तत्काल हो सके। उन्होंने कहा कि इसीलिए पेंशनर्स दिवस के अवसर पर सभी प्रमुख विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि पेंशनर्स की ओर से जो भी समस्याएं प्राप्त हों उन्हें मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों के संज्ञान में लाकर उसे दूर कराया जा सके। एसटीओ ने बताया कि कोषागार द्वारा प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेंशनधारकों के खाते में पेंशन की धनराशि भेज दी जाती है। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अपील की कि कोषागार द्वारा माॅगी जाने वाली सूचना को समय से उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि आप लोगों को पंेशन का भुगतान प्राप्त करने में किसी प्रकार का विलम्ब न हो। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बायोमीट्रिक डिवाइस के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रणाली प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने पेंशनर्स को सुझाव दिया कि आनलाइन जीवित प्रमाण-पत्र का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि आप लोगों को अनावश्यक दौड़ भाग न करनी पड़े।
उन्होंने कहा कि दूसरे पेंशनर्स को भी इसकी जानकारी दें। उन्होंने बताया कि गत वर्ष पेंशनर्स दिवस पर प्राप्त हुए प्रकरणों का अधिकतर निस्तारण करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा योजना तथा ई-कुबेर व्यवस्था के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। पेंशनर्स दिवस के अवसर सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स कल्याण समन्वय समिति के संयोजक सरजीत सिंह सह संयोजक इ. आर. पण्डित मशरिकी अध्यक्ष आर.सी. चैधरी सेवानिवृत्त कार्मिक सलाहुद्दीन बाबू राम मिश्रा मंज़ूर अहमद सहितअन्य लोगों ने पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा शासन एवं जिला स्तरीय माॅग पत्र भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सरजीत सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment