रिंद नदी पुल के पास हुआ हादसा, नौ यात्रियों की हालत गंभीर
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत साढ़.जहानाबाद मार्ग पर रिंद नदी पुल के पास बाइक में टक्कर मारने के बाद यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई। हादसे में बाइक सवार हलवाई की मौके पर मौत हो गई है,वहीं बस सवार करीब दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए, जिनमें नौ की हालत गंभीर बनी है। दुर्घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया, लोगों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया है।
कानपुर नगर के बारादेवी से यात्रियों को लेकर प्राइवेट बस चालक जहानाबाद जा रहा था। रविवार सुबह करीब 9 बजे साढ़.जहानाबाद मार्ग पर बिरहर के रिंद नदी पुल के पास गड़रियनपुर मोड़ पर अचानक सामने आई बाइक में टक्कर मारते हुए बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक सवार फतेहपुर जिले के जहानाबाद के गांव रोटी निवासी हलवाई राजू वर्मा (35) की मौके पर मौत हो गई। बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा होने पर सड़क पर यातायात ठप हो गया और राहगीरों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। सूचना के बाद बिरहर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को फतेहपुर से पहुंची एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाना शुरू किया।
भीतरगांव सीएचसी में नौ घायलों को भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी डॉक्टर नदारद होने के चलते फार्मेसिस्ट व वार्ड ब्वॉय ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। सीएचसी में प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
Post Top Ad
Sunday, 9 December 2018
बाइक में टक्कर मारने के बाद यात्रियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, एक की मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment