सुल्तानपुर/कादीपुर -स्थानीय नगरपंचायत के तुलसीनगर मोहल्ला निवासी समाजसेवी अब्दुल हक बब्लू के सद्प्रयासों से विदेश मे मृत व्यक्ति का शव वापस भारत आ गया।परिजन जहा शव को पाकर दुखी है वही दूसरी तरफ आत्म अनुभूति कर रहे है कि इस समाजसेवी के कारण आज अपने पुत्र के अन्तिम दर्शन कर रहे है।
मामला अमेठी जनपद के बाजार शुकुल थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सत्थिन निवासी दिनेशकुमार पुत्र श्री चन्द्र का है। दिनेश का शव आज सऊदी अरब के दम्माम शहर से अपने वतन सत्थिन गांव वापस आ गया। दिनेशकुमार पुत्र श्री चन्द्र निवासी सतथिन थाना बाज़ार शुक्ल आज से लगभग चार साल पहले16फरवरी2015को सउदी अरब के दम्माम मे घरेलू ड्राइवर के रूप में एक शेख के यहाँ पर नौकरी करने लगा। दिनेश 30मई 2017कोछुट्टी लेकर वापस अपने वतन आ गया।छुट्टी का समय पूरा हुआ तो पुनः 24नवम्बर2017को दिनेश कमाने के लिये वापस दम्माम चला गया।और इसी बीच 23सितंबर2018को फोन पर परिवार वालों को यह सूचित किया गया कि दिनेशकुमार पुत्र श्री चन्द्र का यहाँ पर दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई है और इसकी सूचना पर परिवार वालों का रो -रो कर बुरा हाल था।मृतक दिनेश के पिता श्री चन्द्र व दूसरा बेटा मुकेश कुमार दिल्ली जाकर केन्द्रीय मंत्री समृति जुबिन ईरानी व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व सुलतानपुर के सांसद वरूण गांधी एव अमेठी के सांसद राहुल गांधी के पास जाकर मुलाकात किया और लिखित रूप से अवगत कराया गया कि मेरे पुत्र दिनेशकुमार का शव विदेश से मंगवाया जाय। कानूनी अड़चनो से वेपरवाह पिता पुत्र दिनेश के शव वापस पाने को लेकर दर दर की ठोकरे खा रहे थे उधर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल था।दिनेश कुमार का शव अपने वतन मंगवाने की उम्मीद को छोड़ चुके पिता पुत्र की मुलाकात सुलतानपुर जनपद के कादीपुर निवासी समाजसेवी अब्दुल हक से हुयी प्रकरण को अवगत कराया ।अब्दुल हक ने पीड़ित को हर सम्भव प्रयास व मदद का आश्वासन देते हुये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व प्रधानमंत्री कार्यालय को इनकी परेशानी व दिनेशकुमार पुत्र श्री चन्द्र का शव मंगवाने का आग्रह किया। समाजसेवी अब्दुल हक पूरी तन्मयता से इस मामले को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व प्रधानमंत्री कार्यालय ने जल्द से जल्द मंगवाने का आश्वासन दिया और एक माह के भीतर मंगवाने का आश्वासन पूरा करते हुये समय के अंदर ही मृतक दिनेशकुमार पुत्र श्री चन्द्र का शव मंगवा कर उनके परिजनों को आज सौंप दिया।मृतक दिनेश का शव गांव पहुचते ही पूरे गांव मे कोहराम मच गया तो वही दूसरी तरफ समाजसेवी अब्दुल हक के प्रयासों की सराहना भी खूब हो रही है।
No comments:
Post a Comment