अंकारा। Turkey प्रशासन ने पिछले वर्ष हुए तख्ता पलट के असफल प्रयास के आरोपी 15 राज्यों के 115 लोगों को नजरबंदी वारंट जारी किये हैं।
अनाडोलू न्यूज एजेंसी ने आज यहां बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अमेरिका के फेतुल्लाह गुलेन के नेटवर्क की वित्तीय संरचना को तोड़ने का है।
Turkey गुलेन पर पिछले वर्ष 15 जुलाई को किये गये तख्ता पलट के असफल प्रयास का आरोप लगाते हुए बार-बार अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। गुलेन ने इस मामले में संलिप्तता से इनकार किया है।
तख्तापलट के बाद जेल भेजे गये 50,000 से ज्यादा लोगों पर मुकदमे चल रहे हैं और 150,000 लोगों को सरकारी, निजी और सेना की नौकरियों से या तो हटा दिया गया या निलंबित कर दिया गया है।
इन कार्रवाइयों ने तुर्की के पश्चिमी सहयोगियों और दक्षिणपंथी संगठनों को परेशान कर दिया है।
उनको डर है कि तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोगन असंतोष को दबाने के लिए बहाने के रूप में इन कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि तख्तापलट के प्रयास के बाद खतरे की गंभीरता को देखते हुए ये कदम उठाये जाने आवश्यक थे।
गौरतलब है कि Turkey तख्तापलट के प्रयास में 240 लोग मारे गए थे।
-एजेंसी
The post Turkey में तख्ता पलट के आरोपी 115 लोगों को नजरबंदी वारंट appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment