चेन्नई। भारत की युवा Table Tennis खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने शर्म अल शेख में चल रही 2017 मिस्र जूनियर एंड कैडेट ओपन टूर्नामेंट के जूनियर गर्ल्स टीम इवेंट में अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुये स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।
सेलेना ने मिस्र की खिलाड़ी रिमान हेशाम और वाद इब्राहिम के साथ खेलते हुए मिस्र की शीर्ष वरीय ए टीम को गुरुवार को हुए फाइनल में 3-2 से हराया और टीम स्वर्ण पर कब्जा किया।
सेलेना ने साराह अबोसेट्टा को 3-1 (11-8, 13-11, 11-13, 11-7) से हराया। इसके बाद चौथे मुकाबले में सेलेना ने मारवा अल्होडैबी को 3-1 (12-10, 4-11, 11-8, 11-9) से पराजित करते हुए ऐतिहासिक सफलता हासिल की।
सेलेना का दो मुकाबला जीतना इसलिए अहम रहा क्योंकि हेमाद और वाद को अपने-अपने मुकाबलों में हार मिली थी। हेशाम को मारवा और वाद को मरियम ने हराया था।
सेलेना ने हालांकि अपना संयम बनाए रखा और मारवा के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए पहला गेम 12-10 से जीत लिया। इसके बाद उन्होंने अपना लय बनाए रख और अंतत: विजयी रहीं। वाद ने हालांकि बाद में शानदार वापसी करते हुए साराह को 3-1 (3-11, 11-9, 11-3, 11-6) से हराकर अपनी टीम की खिताबी जीत पक्की की।
सेलेना ने सेमीफाइनल में मिस्र-ट्यूनिशिया टीम के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया था। सेलेना ने मिस्र की इमान ताहा को 3-1 (11-8, 11-3, 6-11, 11-7) से हराया और फिर ट्यूनिशिया की अबिर हज सालाह को 3-1 (11-5, 12-14, 11-9, 11-6) से मात दी।
Table Tennis का यह मुकाबला निर्णायक साबित हुआ।
-एजेंसी
The post मिस्र जूनियर Table Tennis में भारत की सेलेना ने जीता स्वर्ण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment