10 साल का हुआ WhatsApp, जाने अब तक क्या-क्या हुआ बदलाव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 28 February 2019

10 साल का हुआ WhatsApp, जाने अब तक क्या-क्या हुआ बदलाव

चाहे दोस्तों से बात करनी हो या कोई फोटो शेयर करनी हो, हम हमेशा WhatsApp का प्रयोग करते हैं। गुज़रते सालों में  WhatsApp के यूज़र्स में काफी़ बढ़ोतरी हुई है। लोगों से जुड़ने के बाद यह सभी लोगों कि जरुरत बन गया है। लेकिन लोगों ने यह नोटिस नहीं किया कि WhatsApp इस हफ्ते 10 साल का हो गया है। दरअसल अभी 24 फरवरी को WhatsApp 10 साल का हो गया है। इस ऐप की शुरुआत 24 फरवरी 2009 में हुई थी, जिसके बारे में कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट से जानकारी दी है और लोगों को इसके लिए धन्यवाद भी कहा है।

जानते हैं कैसा रहा WhatsApp का 10 सालों का सफर…

2009: 24 फरवरी 2009 को लॉन्च होने के बाद यह एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए बनाया गया था। शुरुआत में यह सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप था लेकिन साल के अंत तक यह फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप बन गया था।
2010: 2010 में कंपनी ने अपने ऐप में लोकेशन शेयरिंग फीचर की शुरुआत की और यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ इमिडिएट लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन दिया था।

2011: इस साल कंपनी ने फरवरी में ग्रुप चैट की शुरुआत की और अक्टूबर में इस ऐप से प्रतिदिन 1 बिलियन मैसेज भेजे जाने लगे।

2013: यूजर्स को ग्रुप चैटिंग, फोटो शेयरिंग की सुविधा देने के बाद कंपनी ने 2013 के अगस्त में वॉयस (voice) मैसेज की शुरुआत की।

2014: अप्रैल में कंपनी ने 500 मिलियन यूजर्स का टार्गेट पूरा किया था और इसी साल अक्टूबर में वॉट्सऐप मार्क जकरबर्ग के फेसबुक से जुड़ गया। इसके बाद नवंबर में वॉट्सऐप का सबसे कमाल का फीचर Read receipts यानी ब्लू टिक फीचर आया।

2015: मोबाइल ऐप के तौर पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाने और लोगों की पहली पसंद बनने के बाद कंपनी ने 2015 में WhatsApp Web यानी डेस्कटॉप पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने की सुविधा दी।

2016: कंपनी ने इस साल की फरवरी में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए प्रति महीने एक बिलियन यूजर का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद अप्रैल में सबसे जरूरी end-to-end encryption फीचर की शुरुआत की। इसके बाद मई में वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप और नवंबर में वीडियो कॉलिंग की शुरुआत हुई।

2017: यह साल वॉट्सऐप के लिए काफी मजेदार रहा है। कंपनी ने फरवरी में Status फीचर की शुरुआत की जो काफी पॉपुलर हुआ इसके बाद जुलाई में इसके प्रतिदिन एक बिलियन यूजर हो गए।

2018: जनवरी में इस ऐप के प्रतिदिन 1.5 बिलियन यूजर्स हो गए इसके अलावा WhatsApp Business ऐप की शुरुआत हुई। जुलाई में कंपनी ने ग्रुप कॉलिंग और अक्टूबर में stickers फीचर की शुरुआत की।

2019: इस साल भी कंपनी ने अपने ऐप के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ कई और फीचर्स की शुरुआत की है और उम्मीद है कि आगे भी नए फीचर्स  लाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad