मल्लावां।हरदोई 28 फरवरी जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जो नकल विहीन परीक्षा का जो प्रण लिया था शायद अब वह कुछ नकल माफियाओं के द्वारा उस संकल्प को धूमिल किया जा रहा है। सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डिंग कैमरा तो लगवा दिए लेकिन परीक्षा केंद्रों से बाहर घरों में व अन्य जगहों पर धड़ल्ले से कापियां लिखी जा रही हैं। कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र के श्री रामदयाल वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संजलपुर के परीक्षा केंद्र के बाहर काफी लिखे जाने की सूचना पर मौके पर पुलिस वाले अधिकारी परीक्षा केंद्र पर तो पहुंचे लेकिन माफियाओं का पूरा खेल गांव के ही एक घर में खेला जा रहा था। करीब 20 मिनट के बाद पुलिस ने घर पर छापा मारा लेकिन तब तक पूरा खेल खत्म किया जा चुका था।लेकिन नकल माफियाओं की साथ गांठ के कारण मामला शांत तो हुआ,सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि शायद शासन प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी के बावजूद भी नकल माफियाओं के चप्पे-चप्पे पर आदमी मौजूद रहते हैं जिससे नकल माफियाओं का खेल अधिकारी पहुंचते ही खेल सिमट जाता है,अगर इस प्रकार केंद्रों पर सख्ती से परीक्षा पुस्तिकाओं की गणना की जाए तो शायद इन नकल माफियाओं की पोल खोली जा सकती है।
Post Top Ad
Thursday, 28 February 2019
हरदोई- नकल माफियाओं का अभी भी बदस्तूर खेल जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment