लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्यवाही- बघेल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 28 February 2019

लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्यवाही- बघेल

अंबेडकर नगर। जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल बैठक में मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान सांसद डॉ हरिओम पांडे टांडा विधायक संजू देवी आलापुर विधायक अनीता कमल जिला अध्यक्ष भाजपा कपिल देव वर्मा एमएलसी हीरालाल यादव सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत राज अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सदन में वार्षिक योजना 2019- 2020 ने प्रस्तावित परिव्यय की विभाग वार चर्चा की गयी ।इस वर्ष जनपद में कृषि विभाग को 31 लाख 99 हजार गन्ना विभाग को 18 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को सहायता हेतु 381 .38 लाख पशुपालन के लिए 160. 09 लाख दुग्ध विकास के लिए 133. 29 लाख वन विभाग को 994 .33 लाख ग्राम विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 1270. 72 लाख भूमि विकास एवं जल संसाधन के लिए 80. 00 लाख रोजगार कार्यक्रम हेतु 9221 . 49 लाख पंचायती राज 1100. 00 लाख सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास के लिए)1091.75 लाख निजी लघु सिंचाई के लिए 762. 00 लाख राजकीय लघु सिंचाई 90 .14 लाख अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 115. 19 लाख खादी ग्रामोद्योग 18 .15 लाख सड़क एवं पुल 3000 .00 लाख पर्यावरण के लिए 5.00 लाख प्राथमिक शिक्षा के लिए 5.00 लाख माध्यमिक शिक्षा के लिए 54 .00 लाख प्रादेशिक विकास दल 54. 33 लाख खेलकूद 74.00 लाख एलोपैथी 485.00 लाख होम्योपैथी के लिए 150.00 लाख ग्रामीण स्वच्छता के लिए 2748.00 लाख ग्रामीण आवास के लिए 5241.60 लाख नगर विकास के लिए 91.28 लाख अनुसूचित जाति के लिए 635.00 अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 20.00 लाख समाज कल्याण- सामान्य जाति के लिए 26.85 लाख शिल्पकार प्रशिक्षण 215.00 समाज कल्याण 100.00 लाख दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए 1.50 लाख( कुल 2अरब 94 करोड़ 46 लाख रुपए) सदन ने ध्वनि मत से अनुमोदित किए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार ने जनपद के तीन विकासखंड मे पी एच सी के नव निर्माण हेतु तीन करोड़ रामनगर ब्लॉक में रोगी आश्रय स्थल हेतु 35 लाख जनपद में नए अस्पतालों के क्रियान्वयन हेतु 1 करोड़ एवं अस्पतालों में विद्युत पानी व्यवस्था हेतु 50 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा। इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा 65 नई सड़कों( 85.72 )किलोमीटर के निर्माण हेतु 37 करोड़ का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया। सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव अनुमोदित किया। बैठक में मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है। उन्होंने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि जो क्षेत्र डार्क ब्लाक के अंतर्गत आते हैं वहां बिजली कनेक्शन की व्यवस्था इस वर्ष करा दिया जाएगा ।जिससे किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा और किसान अपनी खेतों की सिंचाई कर अपने उपज की मात्रा बढ़ा सकेंगे। प्रभारी मंत्री प्रोफेसर बघेल ने कहा कि निराश्रित गौशाला के लिए जनपद को 1 करोड़ 20 लाख रुपए दिया गया है जिससे गौशाला का निर्माण और गोवंश के चारे की व्यवस्था होनी है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में भरण पोषण के लिए एक करोड़ का अनुदान दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad