भारतीय वायुसेना की ओर से PoK पर किए गए हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बयान दिया है कि अगर अमेरिका ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो कुछ भी संभव है। अरुण जेटली ने कहा कि आज के हालात जैसे हैं, उसमें कुछ भी संभव है।
आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।
दरअसल, एलओसी के पास पाकिस्तानी विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसे भारत ने खदेड़ा तो भाग निकला। इस दौरान पाकिस्तान का एफ-16 विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि भारत सीमा में पाकिस्तानी विमान घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पाकिस्तानी विमान का पायलट जिंदा बचा है या नहीं, इसका अभी पता नहीं चला है। खबरों के मुताबिक जब F-16 विमान क्रैश हो रहा था, तो उससे एक पैराशूट निकलते हुए देखा गया।
पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश के आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। सीमा पर पाकिस्तानी विमान की हरकतों के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से एहतियात बरतते हुए भारत और पाकिस्तान की सीमा से जुड़े एयरपोर्ट और एयरस्पेस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू, श्रीनगर, लेह और चंडीगढ़ एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है और कई उड़ानों को रोक दिया गया है।
उधर पाकिस्तान ने भी सीमा से सटे हवाई अड्डों से विमान की आवाजाही बंद कर दी है। इन हवाई अड्डों से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित नहीं होंगी।
No comments:
Post a Comment