महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों का प्रशिक्षण संपन्न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 28 February 2019

महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों का प्रशिक्षण संपन्न

लखनऊ। अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर लखनऊ में नियुक्त महिला आरोग्य समितियों के सदस्य सचिव एवं अध्यक्षों की दो दिवसीय ट्रेनिंग गुरूवार को संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने किया। इस दौरान सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ एसके सक्सेना ने बताया कि महिला आरोग्य समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों को इस प्रशिक्षण में समुदाय की सहभागिता और महिला आरोग्य समिति की आवश्यकता, सामुदायिक सहभागिता, महिला आरोग्य समिति की आवश्यकता और उसके उद्देश्य, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को समझाना, स्वास्थ्य एवं इसके विभिन्न निर्धारित घटक को समझना, स्वास्थ्य के लिए समन्वय करना, कमजोर /वंचित वर्ग का आकलन, मूल्यांकन और मानचित्र, समिति के गठन समिति का खाता तथा अनटाइड फंड के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ सक्सेना के मुताबिक इस प्रशिक्षण में शहरी स्वास्थ्य समन्वयक डा शशि यादव तथा संजय मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad