गाजियाबाद। श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक मनोज गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पर्व पर एक शाम बाबा भोलेनाथ के नाम भजन संध्या का आयोजन 28 फरवरी बृहस्पतिवार को श्री दुधेश्वरनाथ मठ मंदिर में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के मुख्य पुजारी श्री संजय गुरू द्वारा बाबा का भांग का श्रृंगार किया जाएगा। भजन संध्या के आकर्षण भव्य दरबार व मुंबई से आए कलाकारों द्वारा अघोरी नृत्य शामिल रहेगा। इस अवसर पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, दुधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरि, हिन्दू महासभा के राष्टीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज, स्वामी कल्याण देव, चंद्रशेखर शर्मा उज्जैन, विष्णुदत्त कथा व्यास, आचार्य राममोहन मिश्र देवी मंदिर, आचार्य लक्ष्मीकांत पाढ्ी के सानिध्य में रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा ज्योति प्रचंड की जाएगी। मुख्य यजमान आरकेजीआईटी के चेयरमैन दिनेश गोयल व रामअवतार जिंदल रहेंगे। स्वागत अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंघल रहेंगे। इस अवसर पर सर्व ब्राहमण महासभा के राष्टीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान, देवेंद्र अग्रवाल,अरविंद गुप्ता, महेश मित्तल, गगन माकड़, महेश अग्रवाल, अंकुर गोयल, अंकित अग्रवाल, अरूण जैन,अजय गुप्ता, मुकेश गर्ग आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 26 February 2019
गाजियाबाद,महाशिवरात्रि के पर्व पर एक शाम बाबा भोलेनाथ के नाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment