गाजियाबाद,आंदोलन के बाद दोनो मेट्रो स्टेशनो के नाम बदले गए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 26 February 2019

गाजियाबाद,आंदोलन के बाद दोनो मेट्रो स्टेशनो के नाम बदले गए

गाजियाबाद। न्यू बस अड्डा दिलशाद गार्डन मेट्रो कोरिडोर के दो स्टेशनों का नाम सांसद व विदेश राज्यमंत्री पूर्व जरनल वीके सिंह के हस्तक्षेप पर बदल दिया गया है। सांसद ने ही मुख्यमंत्री से मिलकर दो मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलने की मांग की थी। इसके अलावा गाजियाबाद के विभिन्न संगठनों ने भी इस समस्या को लेकर आंदोलन किया था। गाजियाबाद के न्यू बस अड्डा का नाम शहीद स्थल न्यू बस अड्डा और राजेंद्र नगर स्टेशन का नाम मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर कर दिया गया है। न्यू बस अड्डा और राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी लंबे समय से गाजियाबाद के रसम संस्था, सर्व ब्राहमण महासभा, राष्टÑीय सैनिक संस्था के अलावा अन्य संगठन कर रहे थे। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार को भी पत्र भेजा गया था। इसके अलावा गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पूर्व जरनल वीके सिंह ने भी उठाई थी। सांसद और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोनों मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया था कि जिस स्थान पर न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन बना हुआ है, वहां पर पहले 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में बना शहीद स्मारक हुआ करता था। ऐसे में इस मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद स्थल होना चाहिए। राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम कारगिल युद्ध में शहीद मेजर मोहित शर्मा को समर्पित करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों ही मेट्रो स्टेशनों का नाम बदलने पर अपनी सहमति दे दी है। अब न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद स्थल न्यू बस अड्डा होगा। जबकि राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन का नाम शहीद मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad