गाजियाबाद। घूकना स्थिमें शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए संयुक्त व्यापार मण्डल व रसम संस्था द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन संदीप त्यागीत राज पब्लिक स्कूल ने फिता काटकर किया। इस अवसर पर संदीप त्यागी ने अपील करते हुए कहा कि आइये
राष्ट्रभक्ति का देश भक्ति का सैनिकों के सम्मान का जज्बा बढ़ाते हुए रक्त दान करें रक्तदान महादान है सभी राजनीतिक सामाजिक व्यापारिक संगठन आगे आकर रक्तदान को राष्ट्रीय उत्सव के रूप मे मनायें। पं अशोक भारतीय ने कहा स्वास्थ्य योजना में जनपद के एक महीने में चौथे स्थान से 11वें स्थान तक नीचे खिसकने पर गंभीर चिंता प्रकट की और स्वास्थ सेवाओ को सरकारी स्तर पर विदेशों की तरह उपलब्ध कराने की मांग की गई कुछ नामी अस्पतालों द्वारा लाशों को जबरदस्ती वेंटिलेटर पर रखकर परिजनों का शोषण करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के नाम पर खुले कसाई घरों पर रोक लगाने की मांग की। पुलवामा हमले का जवाब देने के लिए भारतीय सेना द्वारा की गई कार्यवाही का संयुक्त व्यापार मंडल ने स्वागत किया और सेना के जज्बे को नमन किया। इस मौके पर पंडित अशोक भारतीय, संदीप त्यागी रसम, पंडित राकेश शर्मा, संजय गोयल, प्रवीण बत्रा, पूजा शर्मा, अमित वर्मा, अभय सिंह शेखावत, विवेक भाटी, ज्ञानेंद्र मलिक, कर्मवीर सिंह, अरविंद तेवतिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 26 February 2019
गाजियाबाद,रसम संस्था व व्यापार मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment