2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है-राहुल गांधी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 12 March 2019

2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है-राहुल गांधी

हम कांग्रेस हैं और किसी के डराने-धमकाने से डरने वाले नही है
पुलवामा के जवानों की शहादत की जिम्मेवारी किसकी बनती है?
हम गांधी का भारत चाहते है या फिर गोडसे का भारत।
हमें हिन्दुस्तान को नई उॅचाईयों पर पहुचाना है और इसके लिए देश के पास हमारे नेता राहुल गांधी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है।- शीला दीक्षित
नई दिल्ली, 11 मार्च, 2019- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के 12,000 बूथ अध्यक्षों का मार्ग दर्शन करते हुए ‘‘मेरा बूथ-मेरा गौरव’’ सम्मेलन को सम्बोधित किया।  बूथ अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सभी वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपने नेता, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  के संदेश को सुनने और उनकी झलक देखने को ललक साफ दिखाई पड़ रही थी। श्री गांधी के स्टेडियम में प्रवेश होते ही पूरा का पूरा स्टेडियम ‘‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’’, ‘‘राहुल गांधी जिंदाबाद’’ ‘‘राहुल जी संघर्ष करो – हम तुम्हारे साथ हैं’’ आदि नारों से गूंज उठा। स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘‘चौकीदार -चोर है’’, नारे की बहुत मांग थी इसलिए सभी ने मंच की संचालक के साथ एक स्वर में कहा ‘‘चौकीदार -चोर है’’, ‘‘चौकीदार -चोर है’’ का नारा लगाया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने सूत की माला पहनाकर कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी जी का स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफ, श्री देवेन्द्र यादव एवं श्री राजेश लिलौथियां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं दिल्ली प्रभारी श्री पी.सी. चाको का माला पहनाकर स्वागत किया। सम्मेलन में एक नई और अच्छी शुरुआत करते हुए मंच पर अनेक बूथ अध्यक्षों को अपने नेताओं एवं साथियों के समक्ष अपने विचार रखने का मौका प्रदान किया गया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में मौजूदा केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि 2014 के चुनावों में नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हू और आज हालत यह है कि देश का बच्चा-बच्चा देश के चौकीदार को चोर बता रहा है। देश के चौकीदार ने 3.50 लाख करोड़ रुपये अपने 15 उद्योगपति मित्रों के तो माफ कर दिए, अनिल अम्बानी की जेब में राफेल के माध्यम से 35000 करोड़ रुपये डाल दिए, और देश के किसानों की मदद के तौर पर उन्हें भीख समान साढ़े तीन रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति की मदद देने की घोषणा करी।श्री  गांधी ने कहा कि 2019 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आ रही है और हमारा वादा है कि सरकार बनते ही हम न्यूनतम आय योजना लागू करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति एक तय सीमा से नीचे की आमदनी होने पर उसकी आर्थिक मदद की जाऐगी और उसे न्यूनतम आय अवश्य प्राप्त हो सकेगी, साथ ही हमारी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर गंभीरता से कार्य करेगी और करोड़ों बेरोजगार नौजवनों को सुलभता से रोजगार उपलब्ध करवायेगी।  देश का किसान, हमारा अन्नदाता समाज की रीढ़ की हड्डी होता है और हम वादा करते है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश के किसानों की दशा सुधारने के अनेक कार्यक्रम लागू करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश और दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखते हुए हमारे-आपके उपर जोर जबरदस्ती और अत्याचार करने का प्रयास कर रही है, मगर हम कांग्रेस हैं और किसी के डराने-धमकाने से डरने वाले नही हैं, हमें कोई झुका नही सकता और हम झूठे 56 इंची सीने के दबाव में झुकने वाले नही है।उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि हम सबको तय करना है और जनता से फैसला करवाना है कि हम गांधी का भारत चाहते है या फिर गोडसे का भारत। पुलवामा में हमारे 40 से ज्यादा जवान आतंकी हमले में शहीद हुए जिसकी जिम्मेवारी पाकिस्तान स्थित जैशे मौहम्मद ने ली, आपको बताना चाहता हूँ कि जैशे मौहम्मद के सरगना अज़हर मसूद जो भारत की जेल में कैद थी उसको भाजपा के पिछले शासन काल में मोदी जी के खास अजीत डोबाल स्वयं जहाज में ले जाकर कांधार छोड़कर आए थे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि अब आप बताईए, पुलवामा के जवानों की शहादत की जिम्मेवारी किसकी बनती है?  राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आन-बान-शान के लिए अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों की कुर्बानी दी है। हमने आतंकवाद को बड़े नजदीक से महसूस किया है, और देश की अस्मिता के लिए हम आज भी आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने को तैयार नही है।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समस्त बूथ अध्यक्षों का आव्हान करते हुए कहा कि हमारा बूथ-हमारा गौरव है और हमें अपने बूथ को मजबूती प्रदान करके पूरी लगन, मेहनत और कर्मठता के साथ दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। मुझे पूर्ण विश्वास है, आप सबकी कार्य क्षमता एवं  शीला दीक्षित  के गतिशील नेतृत्व पर कि दो माह के भीतर आने वाले लोकसभा चुनावों में हम भाजपा और और आम आदमी पार्टी की कारगुजारियों से त्रस्त दिल्लीवासियों के सहयोग और समर्थन से सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम फहराने में कामयाब होंगे।  शीला दीक्षित ने अपने स्वागत भाषण में हजारों उत्साहित बूथ अध्यक्षों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि हमें हिन्दुस्तान को नई उॅचाईयों पर पहुचाना है और इसके लिए देश के पास हमारे नेता राहुल गांधी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही है। आने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों में आपके सहयोग और आप सब की लगन से हम दिल्ली की सातों सीटें जीतेंगे और श्री राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। हमारा सौभाग्य है कि हमारे  नेता राहुल गांधी आधुनिकता के साथ-साथ भविष्य के लिए भी एक ठोस नीति और सोच रखते है।  उन्होंने उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने बूथों पर मजबूती और मेहनत से कार्य करें ताकि कांग्रेस जनता के सहयोग से जीत हांसिल कर अपने नेता श्री राहुल गांधी के हाथों में देश की बागडोर सौंपने में सफल हो सके।सम्मेलन के समापन पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रभारी श्री पी.सी. चाको सहित मौजूद सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसदों, समस्त बूथ अध्यक्षों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।  कार्यक्रम का कुशल संचालन कांग्रेस नेता सुश्री रागिनी नायक ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad