रेल एवं कोयला मंत्री ने खलीलाबाद में 240 किमी. लम्बी नई रेल लाइन का किया शिलान्यास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 March 2019

रेल एवं कोयला मंत्री ने खलीलाबाद में 240 किमी. लम्बी नई रेल लाइन का किया शिलान्यास

गोरखपुर 2 मार्च । रेल एवं कोयला मंत्री, भारत सरकार पीयूष गोयल ने रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार मनोज सिन्हा के विषिष्ट आतिथ्य में आज 2 मार्च,2019 को जूनियर हाईस्कूल मैदान, खलीलाबाद में आयोजित एक समारोह में 240 किमी. लम्बी खलीलाबाद-डुमरियागंज-उतरौला-बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच नई रेल लाइन का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर विषाल जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस नई नई लाइन निर्माण की स्वीकृति हेतु रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं क्षेत्र के सांसद – शरद त्रिपाठी, जगदम्बिका पाल, दद्दन मिश्रा, कीर्ति वर्धन सिंह तथा इस परियोजना के लिये निरन्तर प्रयासरत थे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस क्षेत्र के विकास के लिये इस विषाल नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। श्री गोयल ने कहा कि इस नई लाइन परियोजना के लिये रू0 4940 करोड़ केन्द्रीय बजट से धन आवंटित किया गया है तथा यह परियोजना वर्ष 2024-25 तक पूरी किये जाने हेतु लक्षित है। संतकबीर नगर सहित क्षेत्र के चार महत्वाकांक्षी जनपदों – सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच के विकास का मार्ग प्रषस्त होगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह सरकार परियोजनाओं को स्वीकृति के पश्चात षिलान्यास व उसके पूरा करने पर उद्घाटन भी करती है, ताकि जनता को उसका पूरा लाभ मिले।
श्री गोयल ने कहा कि खलीलाबाद संत कबीर दास जी की पवित्र स्थली है और उन्होंने भाइ-चारे का संदेष देते हुये कहा था कि ‘कल करे सो आज करे, आज करे सो अब के तर्ज पर केन्द्र सरकार आवष्यकतानुसार विकास के कार्य तत्काल सम्पादित कर रही है। सम्पूर्ण पूर्वोत्तर एवं पूर्वी भारत में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं।
समारोह को सम्बोधित करते हुये रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात सबसे बड़ी रेल लाइन निर्माण परियोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिये मैं क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूँ। इस नई रेल लाइन निर्माण के अन्तर्गत खलीलाबाद, झारखण्डी, बलरामपुर एवं बहराइच स्टेषनों को जंक्षन स्टेषन बनाया जायेगा तथा भगौली बाजार, मेहदावल, खेसरहा, बांसी, भगोभर, डुमरियागंज, बंजरहा, उतरौला, श्रृदत्तगंज, खगैजोत, श्रावस्ती, इकौना, गोरपुरवा, लक्ष्मनपुर, भिनगा, बरडेहरा एवं अजातातपुर में क्रासिंग स्टेषन तथा बखिरा, पसई, रमवापुर दूबे, टिकरिया, धनखापुर, पिरमनहा, चिरकुटहा, कपौषेरपुर, महेषभरी, हसुआडोल, रामनगर, विसुनपुर, हरिहरपुर रानी एवं धुसवापुल में हाॅल्ट स्टेषनों का निर्माण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस नई लाइन पर 11 रक्षित समपार, 09 सड़क उपरिगामी पुल एवं 132 सीमित ऊँचाई के सब-वे, राप्तीनगर पर दो महत्वपूर्ण रेल पुलों सहित 32 बड़े एवं 86 छोटे पुलों का निर्माण किया जायेगा । परियोजना के पूरा होने पर खलीलाबाद से डुमरियागंज, बलरामपुर, श्रावस्ती होते हुये बहराइच जाने के लिये उत्कृष्ट परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जायेगी तथा क्षेत्र में स्थित जैन, बौद्ध तीर्थस्थलों के साथ देवीपाटन मन्दिर जाने हेतु सुविधा हो जायेगी और क्षेत्र में खुषहाली का दौर आयेगा ।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेष की सभी रेल परियोजनाओं पर विषेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष का कोई ऐसा क्षेत्र नही है, जहाँ विकास हेतु रेल परियोजनायें न चल रही हों। स्टेषनों पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा आधारभूत संरचना को मजबूत करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस समय उत्तर प्रदेष में रू0 88,000 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। मनोज सिन्हा ने कहा कि 2009-14 की तुलना में पिछले साढ़े चार वर्षों में नई रेल लाइन निर्माण में 700 प्रतिषत की वृद्धि, दोहरीकरण में डेढ़ गुना तथा विद्युतीकरण में 90 प्रतिषत अधिक कार्य हुआ है। बड़ी लाइन के शेष सभी रेल खण्डों का विद्युतीकरण किया जायेगा । रायबरेली स्थित माडर्न कोच फैक्ट्री में उच्च कोटि के कोचों का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है तथा गोरखपुर में विद्युत लोको शेड का कार्य पूरा हो चुका है।
समारोह को सम्बोधित करते हुये सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा कि पिछले 55 माह में रिकार्ड विकास कार्य हुये। उन्होने रेल मंत्री श्री गोयल कोे क्षेत्र के विकास हेतु इस नई लाइन को मंजूरी एवं इसके षिलान्यास हेतु साधुवाद दिया । क्षेत्र के विकास में यह नई रेल लाइन का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा । रेलवे में विकास के अनेक कार्य किये जा रहे हैं। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि हम सभी सांसदों से प्रयास से आजादी के बाद सबसे बड़ा रेल प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री  के विषेष रूचि के कारण स्वीकृत हुआ, जिससे क्षेत्र के चार महत्वाकांक्षी जिलों में विकास में तेजी आयेगी । सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि अभी तक श्रावस्ती में एक इंच रेल लाइन नही थी, अब यहाँ रेल लाइन बिछाये जाने से क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा । सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने इस नई रेल लाइन निर्माण हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इसके पूर्व, अतिथियों का स्वागत करते महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेल देष में नागरिकों के यातायात का एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण साधन है। प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री की विषेष पहल से देष के पिछड़े क्षेत्रों के विकास हेतु नई रेल लाइनों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को गति प्रदान जा सके। इसी क्रम में कैबिनेट कमेटी ने अक्टूबर, 2018 में, खलीलाबाद-डुमरियागंज-उतरौला-बलरामपुर-श्रावस्ती-बहराइच नई रेल लाइन को स्वीकृति प्रदान की है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस नई रेल लाइन के अन्तर्गत 16 क्रासिंग स्टेषन तथा 12 हाल्ट स्टेषनों का निर्माण किया जायेगा। इस रेल खण्ड पर 09 सड़क उपरिगामी पुल यानि कि 09 आर.ओ.बी. एवं 132 एल.एच.एस. का निर्माण किया जायेगा। इस नई लाइन के निर्माण के दौरान क्षेत्रीय जनता को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रषासनिक अधिकारी/निर्माण सुधांषु शर्मा एवं समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad