गाजियाबाद। शुक्रवार को हापुड़ मोड़ स्थित यूनानी चिकित्सा संस्थान की नींव रखी गई। शिलान्यास मुख्य अतिथि केन्द्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने दीप जलाकर व संस्थान का शिलान्यास कर किया। केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने कहा कि यूनानी पद्घति में कुछ इलाज ऐसे हैं जो अन्य पद्घतियों में सम्भव नहीं है। दस एकड़ में बनने वाले इस संस्थान में दो सौ बैड का अस्पताल होगा। इसके अलावा ओपीडी, रिसर्च, भर्ती मरीजों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस संस्थान के निर्माण कार्य पर 340 करोड़ की लागत आएगी। संस्थान दो साल में बनकर तैयार होगा।
इस मौके पर मंत्री श्रीपद येसा नाइक ने मोदी सरकार की पहल पर आयुष मंत्रालय 2014 में बना था। दुनिया के 12 देशों में भी आयुष मंत्रालय की ओर से पारपारिक चिकित्सा पद्घति का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पूर्व जनरल व स्थानीय सांसद वीके सिंह ने कहा कि जनपद को इतनी बड़ी सौगात मिली है। ऐलोपैथी पद्घति में कई बीमारियों खासकर त्वचा रोग सबंधी बीमारियों का इलाज नहीं होता, लेकिन यूनानी पद्घति एक ऐसी पद्घति है जिसमें त्वचा रोग का सबसे बेहतरीन इलाज मिलता है। दो साल में यह प्रोजेक्ट बनकर पूरा होगा जो एक तरह से एम्स की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह संस्थान राष्टÑीय संस्थान आॅफ यूनानी मेडिसिन बेंगलुरू का विस्तारीकरण है। आयुष मंत्रालय से प्रमोद कुमार पाठक, डायरेक्टर आयुष डॉ. नियाज, एडवाइजर मौ. ताहिर, डायरेटर आसिफ अली, एमए कासमी, सचिव आयुष राजेश अटौरिया, आशु मलिक खान, सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन, पूर्व विधायक नरेन्द्र शिशौदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता एसपी सिंह, चेयरमैन रीना भाटी, मनोज धामा, हातम सिंह नागर, जगदीश साधना, बलदेव राज शर्मा, भानू शिशौदिया, वीरेन्द्र सिंह, डॉ. अशोक राना आदि लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 1 March 2019
गाजियाबाद,340 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा यूनानी चिकित्सालय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment