आप ने की दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए इन 6 प्रत्याशियों की घोषणा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 March 2019

आप ने की दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए इन 6 प्रत्याशियों की घोषणा

लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही महीने का वक्त बचा है ऐसे में लगभग सभी पार्टियां रण में उतरने को पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक ओर सभी पार्टियों ने लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों की घोषणा कर कांग्रेस-AAP के बीच गठबंधन की खबरों पर विराम लगा दिया है।

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने अब तक 6 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है। हालांकि अभी एक सीट पर ऐलान बाकी है।

पार्टी ने इसे लेकर पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई,जिसमें इन प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। पार्टी के अनुसार, उत्तरी पूर्वी लोकसभा सीट के लिए दिलीप पांडेय, पूर्वी पांडेय सीट के लिए आतिशी, नई दिल्ली सीट के लिए बृजेश गोयल, दक्षिणी दिल्ली के लिए राघव चड्ढा, चांदनी चौक सीट के लिए पंकज गुप्ता, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए गुगन सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।

यहां गौर करने वाली बात यह है कि पश्चिमी दिल्ली से अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है, जिसका ऐलान जल्द किया जा सकता है। इस कॉन्फ्रेंस के जरिए गोपाल राय ने ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस से गठबंधन नहीं होगा।

ये तो लाजमी था कि जिस तरह से शुक्रवार को कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित ने AAP से गठबंधन न करने का जो बयान दिया था उसके बाद यह साफ था कि AAP भी गठबंधन न करने का फैसला लेगी, क्योंकि चुनाव के लिए अब वक्त काफी कम है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad