गाजियाबाद। खाद्य तेल व्यापारीयों का आक्रोश लगातार बढता जा रहा है, बिजेंद्र गर्ग की लूट के बाद की गई हत्या के विरोध में शुक्रवार को तेल विक्रेताओं ने अपनी दुकानें बंद रखीं और धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। व्यापारियों ने कहा कि हत्याकांड और लूट का खुलासा अगर पुलिस ने शीघ्र नहीं किया तो खाद्य तेल व अनाज की आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी जाएगी। आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार में बदमाश पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जब बदमाश एक या एक से अधिक व्यापारी को अपना निशाना न बना रहे हों। अजय शर्मा ने कहा कि अपने साथी की हत्या व लूट की वारदात के खुलासे के लिए व्यापारी बड़े से बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं। प्रवीण गुह्रश्वता ने कहा कि व्यापारी की हत्या के विरोध में आज भी बाजार बंद रहेंगे। श्री गुह्रश्वता ने कहा कि अगर पुलिस ने खाद्य तेल व्यापारी बिजेंद्र गर्ग के हत्यारों को आज शाम तक गिरफतार नहीं किया तो उनकी एसोसिएशन अन्य व्यापार मंडलों के साथ मिलकर जनपद के बाजारों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा देगी। बैठक में अजय शर्मा, प्रवीण गुह्रश्वता, गौरव गुह्रश्वता, मुकेश शर्मा, सुधीर गोयल, नरेश अग्रवाल, हरीश चंद्र, सुशील बत्रा, नमित जैन, एमएल अग्रवाल, सुरेंद्र, लाला हरिशचंद्र, गुलशन, भोले, समित जैन, विनोद तनेजा, आशीष, जीतू और देवेंद्र जैन सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
Post Top Ad
Friday, 1 March 2019
गाजियाबाद,व्यापारियों ने दी खाद्य तेल व अनाज की आपूर्ति ठप करने की चेतावनी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment