सरकार का बड़ा फैसला, अब वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 2 March 2019

सरकार का बड़ा फैसला, अब वायुसेना और नौसेना प्रमुखों को मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा

नई दिल्ली। केंंद्र सरकार ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्‍तान से बढ़े तनाव के मद्देनजर भारतीय वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। पाकिस्तान के साथ बढ़े तनाव के मद्देनजर वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल बी एस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को संभावित खतरे की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि दोनों सेनाओं के प्रमुखों को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहले ही जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है।

गौर हो कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया, जिसमें भारतीय वायुसेना के 12 मिराज फाइटर प्लेन ने आतंकी कैपों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और करीब 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से ही पाकिस्‍तान के साथ आतंकवाद को लेकर तनाव कायम है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad