टी-20 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम वनडे में कंगारु टीम से बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। हालांकि इससे ज्यादा टीम मैनेजमेंट की निगाहें विश्वकप के लिए टीम परखने पर होगी। भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की वनडे श्रृंखला में भी प्रयोग करना जारी रखेगी ताकि ‘विश्व कप टीम’ के स्थान सुनिश्चित हो सकें।
टीम धीरे धीरे विश्व कप के रंग में ढल रही है और जहां तक कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का संबंध है तो हाल में समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में 0-2 की हार भी इस योजना पर कोई असर नहीं होगा। कोहली ने बेंगलुरू में मिली हार के बाद कहा, हर टीम विश्व कप से पहले खुद को बेहतर करना चाहती है और हम वनडे श्रृंखला में भी यही क्रम जारी रखेंगे लेकिन फिर भी हम हर मैच को जीतना चाहते हैं।
कम से कम चार खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखा जायेगा और अच्छा प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा कि उन्हें विश्व कप टीम में प्रवेश मिलेगा या नहीं। लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल ये चार खिलाड़ी हैं जो ब्रिटेन जाने वाली 15 सदस्यीय टीम में दो उपलब्ध स्थान के लिये जद्दोजहद करेंगे।
हालांकि कईयों का मानना है कि दिनेश कार्तिक को भी टीम में जगह बनाने के मौके से बाहर नहीं किया जा सकता और वो भी इन खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर निगाह लगाये होंगे। लेकिन इन चार खिलाडिय़ों के लिये ये पांच मैच ‘परीक्षा की घड़ी’ होंगे और अंतिम एकादश में शामिल किये जाने के बाद वे अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगे।
इस सीरीज में पांच मुकाबले खेले जाने हैं। जिसकी शुरुआत 2 मार्च को पहले मुकाबले के साथ होगी। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही अन्य मुकाबले भी नागपुर, रांची, चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे। हम आपको पूरी सीरीज के कार्यक्रम का समय और स्थान बताने जा रहे हैं।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम –
विराट कोहली( कप्तान), रोहित शर्मा( उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल
अंतिम तीन वनडे के लिए भारतीय टीम:
विराट कोहली( कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत।
ऑस्ट्रेलिया की टीम-
आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कारे, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कोल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जे रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जांपा और एंड्रयू टाई।
No comments:
Post a Comment