नई दिल्ली। नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि भाजपा दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त तथा दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलकर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में तुरंत कानूनी कार्यवाही की मांग करेगीे। दोनों संस्थाओं को चुनाव व्यवस्था को लेकर अपने दायित्व के निर्वाहन में बाधा पहुंचाई जा रही है। संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, राजेश भाटिया, मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी एवं मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग को भाजपा का बताया और कहा कि उनसे इस तरह के गलत और गंदे काम मत करवाइये। उनका यह आरोप अत्यंत शरारतपूर्ण और कुटिल है कि उनके दो काल सेंटरों पर श्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की रेड कराई। संजय सिंह का मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा गया पत्र झूठ का पुलिंदा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर दिल्ली पुलिस काम कर रही है। यह आम आदमी पार्टी की राजनीतिक साज़िश है कि चुनाव व पुलिस अधिकारियों को डराया धमकाया जाये।
श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर काल सेंटरों के विरूद्ध गुमराह करने वाले दुष्प्रचार पर कार्यवाही कर रही है। उन्होंने सबूत के तौर पर प्रेस वार्ता में एक आडियो रिकार्डिंग क्लिप प्रस्तुत की जिसमें बोलने वाली महिला ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी से बोल रही है। आपका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है और अरविंद केजरीवाल उसे जुड़वा रहे हैं। दिल्ली पुलिस पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर उसे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने से रोक रहे हैं ने पिछले कुछ महिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने को लेकर गंभीर राजनीतिक साज़िश रच रही है और झूठा प्रोपेगंडा कर रही है।
नेता विपक्ष ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी खुलेआम चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के काल संेटर अभी भी दिल्ली के नागरिकों को फोन करके उन्हें गुमराह कर रहे हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है और केजरीवाल उनका नाम जुड़वा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के विद्यार्थियों से, बिजली और पानी के बिलों से इकट्ठे किये गये डेटा का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस आयुक्त को गैरकानूनी रूप से इकट्ठा किया गया डेटा जब्त करना चाहिये और आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कार्यवाही करनी चाहिये।
No comments:
Post a Comment