- एसटीएफ ने सहारनपुर से मुठभेड़ के दौरान दबोचा
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर पुलिस की मद्द से घुमन्तू जाति के कच्छा बनियान गिरोह के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी समेत चार बदमाशों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों के कब्जे से दो तमन्चे, कारतूस और दो छुरे बरामद किए गए हैं।
यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए कच्छा बनियान गिरोह के सदस्य दिलवाला उर्फ गोखडा उर्फ दिलशाद, राजमिया उर्फ नुन्ना उर्फ जोर्राट उर्फ अजगर, तौहीद निवासीगण थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद और नौशाद निवासी थाना गंगोह जनपद सहारनपुर है। इनमें से दिलवाला उर्फ गोखड़ा उर्फ दिलशाद और तौहीद पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपियों को एसटीएफ की गौतमबुद्धनगर यूनिट ने मुखबिर की सूचना और जनपद सहारनपुर की थाना कुतुबशेर पुलिस की टीम के साथ थाना कुतुबशेर क्षेत्र में मन्दिर के बराबर में रेलवे लाइन के पास आउटर के निकट हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारकिया। आरोपी यहां छिप कर रूकने वाली किसी ट्रेन में लूटपाट करने की फिराक में थे। आरोपी तौहीद डकैती के साथ हत्या के अभियोग में थाना सरसावा जनपद सहारनपुर से भी जेल जा चुका है। वह वर्ष 2018 में गाजियाबाद के ग्राम सुल्तानपुर में अपने हुई लूट व हत्या में वांछित चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी पर भी 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोपियों ने बताया कि वह जनपद मुरादाबाद के थाना भोजपुर के आस-पास डेरे बनाकर रह रहे थे। आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया ।
डंडे के बल पर लूटपाट
पूछताछ में आरोपी दिलशाद ने बताया कि वह घुमन्तू जाति की छैमार बिरादरी का है। उसकी बिदरी के लोग अंधेरी रातों में डंडे के बल पर लूटपाट करते हैं। वह लोग सामान्यत: घरों में डकैती डालने का काम करते हैं और यदि जाग हो जाये तो सिर पर डंडा मारकर मौत के घाट भी उतार देते हैं। आरोपी ने वर्ष 2003 में ग्राम खुदाबख्शपुर में हुई डकैती व मां-बेटे की हत्या में शामिल होना स्वीकारा। इस मामले में वह वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर सहारनपुर से 25000 रुपए का इनाम घोषित था। पकड़े गये बदमाश समय-समय पर डेरों का स्थान बदलते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment