लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के पाइप मेंगैस रिसाव होने से हड़कंप मच गया। रिसाव होने से जहरीली गैस चारों ओर फैलने लगी। गैस के रिसाव से लोगों की आँखों में जलन, घुटन से लोग परेशान होने लगे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी ने गैस के पाइप को फौरन दुरुस्त कर लिया। थाना प्रभारी बाजारखाला ने बताया कि अमोनिया गैस का पाइप फट गया था। इससे अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा था। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और पाइप को दुरुस्त कर दिया। क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं है, शांति का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, घटना बाजारखाला थाना क्षेत्र की है। यहां हैदरगंज चौराहा स्थित ऐशबाग ईदगाह रोड पर हरियाणा कोल्ड स्टोर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली की कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का पाइप फटने से गैस रिसाव हो रहा है। अमोनिया जहरीली गैस है इससे लोगों को दिक्क्त हो रही है। इस सूचना पर फ़ौरन पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और पानी की बौछारें करने के बाद हालत काबू में कर लिया। पुलिस ने थोड़ी देर की मशक्कत के बाद पाइप को सही करके गैस रिसाव को बंद कर दिया।
सोशल मीडिया पर सिलेंडर फटने का सन्देश वायरल
सोशल मीडिया पर अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने और कई लोगों के बेहोश होने की फर्जी सूचना ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। बता दें कि इससे पूर्व इसी कोल्ड स्टोर में 27 नवम्बर 2017 को भीषण आग लगी थी। इस दौरान लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ था। गनीमत रही की गैस के पाइप को तुरंत दुरुस्त कर लिया गया वार्ना स्थिति भयावह हो सकती थी।
अमोनिया गैस का कोल्ड स्टोरेज में क्या है काम
जानकारों के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज में जिस जगह में सामग्री को स्टोर किया जाता है वहां का टेम्प्रेचर 0 डिग्री से भी नीचे होता है। अमोनिया गैस के जरिए ही स्टोर वाले हिस्से को ठंडा किया जाता है। ऐसे में कोल्ड स्टोरेज की क्षमता के मुताबिक, वहां रिसीवर होते है, जिसमें अमोनिया गैस भरी जाती है। रिसीवर का इस्तेमाल अमोनिया गैस भरने के लिए किया जाता है, जिसकी हर साल टेस्टिंग की जाती है। 210 किलोग्राम गैस का प्रेशर रिसीवर में होता है। इसमें एक बार में करीब 25 अमोनिया सिलिंडर से गैस को ट्रांसफर किया जाता है। जब कोल्ड स्टोरेज की कैपिसिटी से ज्यादा सामान के बोरों को स्टोर किया जाता है तो रिसीवर फट जाता है।
No comments:
Post a Comment