सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे हैं। लेकिन चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड दिन भर वसूली में व्यस्त रहते हैं। ताजा मामला रामकोट थाना क्षेत्र का है।यहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक समेत कार सवार भाग निकले। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह सड़क जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना रामकोट थानाक्षेत्र की है। यहां जवाहरपुर चीनी मिल कॉलोनी के गेट के पास कस्बा निवासी मुनेश की बेटी जूही (4) खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे ठोकर मार दी। कार की ठोकर से जूही उछलकर काफी दूर गिरी। चालक और कार सवार वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर कस्बावासी और परिजनों ने सड़क जाम कर दी। रामकोट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष रामकोट ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर वाहन नम्बर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं बच्ची की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment