लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर में जालसाज ने एक मकान के कागजातों में हेराफेरी कर उसे हड़पने के लिए फ र्जी तरीके से विद्युत कनेक्शन लेने का प्रयास किया। यह जानकारी जब मकान मालिक को हुई तो उसने इसकी शिकायत सरोजनीनगर थाने पर की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। कोई कार्यवाही ना होते देख बाद में पीडि़त ने इसकी शिकायत एसएसपी से की, लेकिन इसके बावजूद भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा सकी। काफ ी इंतजार के बाद थक हार कर पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर सोमवार को सरोजनीनगर पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सरोजनीनगर के मकान नम्बर एसएस 72 सेक्टर – ई एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड निवासी अनिल कुमार गुप्ता के मुताबिक बीती 25 सितंबर 2018 को अचानक उसके घर कुछ विद्युत कर्मी पहुंचे और चेतराम नामक व्यक्ति के नाम से उक्त मकान में विद्युत कनेक्शन देने की बात कही। लेकिन पहले से ही उक्त मकान में अनिल के नाम से विद्युत कनेक्शन होने के बावजूद चेतराम नामक व्यक्ति के नाम से दूसरा कनेक्शन होने की बात सुनते ही अनिल के होश उड़ गए। हालांकि अनिल ने उस दौरान विद्युत कर्मियों को वहां से वापस कर दिया, लेकिन अगले दिन 26 सितंबर को अधिशासी अभियंता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. जोन-5 कार्यालय से संपर्क कर विद्युत कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी की। जिसके बाद 27 सितंबर को विद्युत विभाग में मौजूद अभिलेखों से जानकारी हुई कि बहराईच जिले के गदा मार खुर्द-भगवानपुर निवासी चेतराम अवस्थी पुत्र रामसिहाते नामक व्यक्ति ने फ र्जी तरीके से कागजात तैयार कर के मकान में विद्युत कनेक्शन लेने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं अभिलेखों की जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि चेतराम नामक जालसाज ने इससे पहले 16 अक्टूबर 2003 को फ र्जी विक्रय अनुबंध पत्र लगाते हुए उसके मकान के कागजातों में भी धोखाधड़ी कर मकान कब्जा करने का प्रयास किया। यह सब जानकारी होने के बाद पीडि़त अनिल ने 28 सितंबर को घटना की सूचना सरोजनीनगर थाने पर दी, लेकिन तहरीर लेने के कई
दिनों बाद तक भी पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की। बाद में परेशान अनिल ने 16 अक्टूबर 2018 को इसकी लिखित शिकायत एसएसपी से की, मगर इसके बावजूद भी उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी। काफ ी इंतजार के बाद थक हारकर अनिल ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर सोमवार को सरोजनीनगर पुलिस ने अनिल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी चेतराम नामक व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment