एएन-12 पाकिस्तान के जहाज का भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन की खबर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

एएन-12 पाकिस्तान के जहाज का भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन की खबर

नई दिल्ली। भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जॉर्जियन कार्गो एएन-12 पाकिस्तान( कराची) की तरफ से भारत आ रहा था, जिसे भारतीय वायुसेना ने हवा में रोका और जयपुर में विमान को लैंड कराया गया। जॉर्जियन कार्गो के पायलट से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत की पश्चिमी सीमा पर लगातार पहरेदारी की जा रही है।

जॉर्जिया का कार्गो विमान जैसे ही भारतीय वायुसीमा में पाकिस्तान की तरफ से आने वाले विमान को देखा गया, वायुसेना के फाइटर प्लेन हरकत में आए और जॉर्जियन कार्गो के पायलट को चेतावनी संदेश जारी किया गया।

बताया जा रहा है कि कार्गो विमान अपने तय रास्ते से अलग जाकर उत्तर गुजरात में पाकिस्तान की तरफ से दाखिल हुआ। इस तरह से भारतीय वायु सीमा के अतिक्रमण को देखते हुए सुखोई विमान हरकत में आए और उसे जयपुर में लैंडिंग के लिए मजबूर किया गया। बता दें जॉर्जिया यूरोप का एक देश है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad