ऐशबाग स्टेशन से टिकट दलाल गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

ऐशबाग स्टेशन से टिकट दलाल गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना आपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम की पकड़ में आया
लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग रेलवे स्टेशन एरिया से शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास से दो अदद तत्काल टिकट विभिन्न शहरों के पाये गये। एनईआर क्राइम ब्रांच की टीम के प्रमुख अमित कुमार राय ने बताया कि उनकी टीम को अपने एक मुखबिर से उक्त मामले की जानकारी मिली तो इसके बाद फौरन ही अनिरुद्ध चंद्र शर्मा व कौशल कुमार शुक्ला, अरविंद चन्द और सुरेंद्र कुमार राय के साथ ऐशबाग स्टेशन की घेराबंदी की गई। इस दौरान तत्काल टिकट की हेराफेरी करने वाले व्यक्ति को पकड़ा गया।
उक्त व्यक्ति का नाम मोहम्मद मेराज निवासी ठाकुरÑगंज थाना सहादतगंज है जिसकी उम्र 22 वर्ष है। उसके पास से एक अदद तत्काल टिकट जिसमें चार लोगों का तुलसीपुर से लोकमान्य तिलक टेÑन द्वारा यात्रा था। वहीं दो सामान्य आरक्षण वाले टिकट भी मिले जोकि लखनऊ से नई दिल्ली के लिए 12229 नंबर टेÑन से शनिवार का था। इसके अलावा एक मोबाइल फोन, 4860/- रुपया नगद , पांच अदद अळट, एक पैन कार्ड बरामद हुआ है। अभियुक्त ने बताया कि मोनू नाम के लड़के द्वारा टिकट दलाली का काम करवाया जाता है। अभियुक्त के मोबाइल फोन चेक करने पर  मोनू द्वारा अभियुक्त से टिकट दलाली के बाबत व्हाट्सएप पर किये गए कई दिनों की चैटिंग दिखा। जिसका स्क्रीन शॉट लेकर मेल पर सुरक्षित रख लिया गया है। फेसबुक के माध्यम से मोनू का फोटो प्राप्त किया गया है और उसकी खोजबानी जारी है।
&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad