थम गया छठे चरण का प्रचार, 12 मई को यूपी में मतदान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

थम गया छठे चरण का प्रचार, 12 मई को यूपी में मतदान

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अवध और पूर्वांचल की 14 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार शुक्रवार शाम छह बजे थम गया। इन सीटों के लिए रविवार 12 मई को मतदान होगा। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।

छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही में चुनाव होगा। इस चरण का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुलतानपुर से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी, इलाहाबाद से प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी सहित कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

छठे चरण में 2.53 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग ने छठे चरण के चुनाव के लिए 16998 पोलिंग सेंटर व 29076 पोलिंग बूथ बनाए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पिछले पांच चुनावों से सीख लेते हुए इस चरण में और बेहतर चुनाव कराने के निर्देश दिये गए हैं।

वर्ष 2014 में कहां कितने पड़े थे वोट

सीट मतदान प्रतिशत

सुलतानपुर 56.66

प्रतापगढ़ 52.12

फूलपुर 50.20

इलाहाबाद 53.50

अंबेडकरनगर 60.18

श्रावस्ती 54.82

डुमरियागंज 53.08

बस्ती 58.66

संत कबीर नगर 53.15

लालगंज 54.14

आजमगढ़ 56.40

जौनपुर 54.48

मछलीशहर 52.74

भदोही 53.54

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad