लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है,जहां कलयुगी बेटे ने रिश्ते को शर्मसार कर खेत में सो रहे पिता की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
मोहनलालगंज के दीवानगंज निवासी पियारे पासी (68) खेत पर ही फसल की रखाली करते थे और यहीं पर सोते थे। बीती रात पोता अनमोल उन्हें खेत पर छोड़ने गया था और वापस लौट गया। रोज की तरह खेत में बनी ट्यूबेल की कोठरी के बाहर चारपाई पर सोया था। वही दूसरे दिन सुबह खेतो में प्यारे के भाई की बहू भूसा लेने गयी , तो उसकी नजर चारपाई पर पड़ते ही उसके होश उड़ गए। क्योकि कोठरी के बाहर चारपाई पर प्यारे की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। वह जोर जोर से चीखने लगी और घर पहुंचकर , परिवारवालों को आंखो देखी बतायी। प्यारे की मौत की सूचना पाकर प्यारे का बेटा व भाई रोते बिलखते घटना स्थल पर जा पहुंचे। थोड़ी ही देर में ये बात पूरे गांव में फैल गयी और मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर व उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी ओर मृतक प्यारेलाल का बेटा नंदी लाल ने कोतवाली मोहनलालगंज पहुंच अपने ही सगे भाई कल्लू के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर न्याय मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित कल्लू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस को मौके से खून से सनी चाकू बरामद हुई है। हालांकि परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है। मृतक के दो बेटे नंदीलाल व कल्लू है, जबकि उसकी पत्नी की चार वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
शराबी बेटे ने वारदात को दिया अंजाम
मृतक के बड़े बेटे नंदीलाल ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व 10 बिस्वा जमीन का 40 लाख में सौदा हुआ था।
उसका भाई कल्लू पिता प्यारेलाल से आये दिन रुपये मांगता था , लेकिन पिता का कहना था कि कोई अच्छा व्यापार करो तो तुम्हे रुपया दूंगा , फालतू फिजूल खर्ची दारू शराब में उड़ाने के लिए नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर पिता पुत्र व भाई भाई में आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों में भी अनबन चल रही थी। आशंका जताई जा रही है कि छोटे बेटे ने ही हत्या की। वह मौके से भागने की फिराक में था। पुलिस ने कुछ दूर पीछा कर उसे पकड़ लिया।

No comments:
Post a Comment