स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुरु हुआ दौर फिर भी पालिका प्रशासक अतिक्रमण पर नहीं कर रहे गौर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुरु हुआ दौर फिर भी पालिका प्रशासक अतिक्रमण पर नहीं कर रहे गौर

कहीं कटिया तो कहीं खटिया डालकर फैला अतिक्रमण

पालिका प्रशासक की मेहरबानी का नतीजा है बढ़ता अतिक्रमण

पिहानी/हरदोई।तरुणमित्र समाचार।पालिका म्युनिशिपाॅलिटी के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते नगरीय अव्यवस्थाओं ने पैर पसार लिए हैं।आज पालिका प्रशासन की अनदेखी ही तो है जो तीन बन्दर पार्क पर लगे ठेले पालिका पोल के बैटरों से कटिया डालकर काम चला रहे हैं और
अतिक्रमण का दाएरा मोहल्ला कोटकला के बड़े चौराहे से पालिका कार्यालय तक इस कदर हावी हो गया है कि दुकान के बाहर सड़कों तक कहीं कटिया तो खटिया डालकर और अतिरिक्त सामान फैलाकर बैखौफ दुकानदारों ने अनियमिता रुप से अतिक्रमण फैला रखा है जिसके कारण यातायात में घन्टों जाम जैसी बाधाएँ उत्पन्न हो ही रही हैं साथ-साथ आए दिन मार्ग दुर्घटनाएँ भी बढ़ रही हैं।इन्हीं हालातों के चलते नपाप पिहानी स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के नतीजे में फेल हो गई और खाक छानते रह गए पालिका कर्मचारी।जब तक अतिक्रमण पर कन्ट्रोल नहीं तब तक सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नहीँ हो सकती और अतिक्रमण देन है पालिका प्रशासक की अनदेखी कार्यशैली की।नगरीय सौंदर्यकरण को ग्रहण लगाने के लिए अतिक्रमणकारी सब पर पड़ रहे हैं भारी।स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का शुरु हुआ दौर फिर भी पालिका प्रशासक अतिक्रमण पर नहीं कर रहे गौर।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad