युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाना सबसे बड़ी चुनौती- बृजनन्दन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता विशेषकर युवाओं को नशा से मुक्ति दिलाना सबसे बड़ी चुनौती है। नशा मुक्ति आन्दोलन प्रदेश सरकार से मांग करती है कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से तम्बाकू व शराब पर प्रतिबंध लगे तभी उत्तर प्रदेश स्वस्थ समृद्ध व स्वावलम्बी प्रदेश बन सकता है। आन्दोलन के संयोजक बृजनन्दन ने बताया कि जन स्वास्थ्य के लिए तंबाकू बड़ा खतरा है। इसकी बिक्री न रूकने के कारण चिकित्सा व्यवस्था लडख़ड़ा गयी है। इसमें शिक्षा चिकित्सा एवं समाज सेवा से जुड़ी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। इस अभियान को निश्चित ही गति मिलेगी और तम्बाकू मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने में हम सभी लोग कामयाब होंगे।
तम्बाकू कंपनियां राष्ट्रद्रोही
संयोजक ने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में विशेषकर युवाओं और शिक्षण संस्थानों को केन्द्रित कर अभियान चलाया जायेगा। तम्बाकू कंपनियां राष्ट्रद्रोही हैं। विज्ञापनों के जरिये युवाओं को लुभाकर उनका जीवन बर्बाद करने का काम कर रही हैं। युवा वर्ग सभी प्रकार के नशे से मुक्त हो यह आज की आवश्यकता है। नशा मुक्ति आन्दोलन देश के सभी जागरूक नागरिकों स्वैच्छिक एवं सामाजिक संस्थाओं समेत शिक्षा एवं चिकित्सा से जुड़े विशेषज्ञों एवं संस्थानों का आवाहन करता है कि वे इस दिशा में अपने स्तर पर जनजागरण का प्रयास करें।
होगा नशा मुक्ति आन्दोलन प्रदेशभर में
बृजनन्दन ने बताया कि इस बार यह अभियान पूरे वर्ष भर चलेगा। देश के कथाकार, कवि,लेखक,लोक गायक और साधु संतों को अभियान से जोड़कर लोगों को जागरूक किया जायेगा। 31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। नशे की लत रोकने के लिए तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर नशा मुक्ति आन्दोलन प्रदेशभर में अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चिकित्सा शिविर, जागरूकता रैली,हस्ताक्षर अभियान, तम्बाकू छोड़ चुके लोगों का सम्मान,पत्रक वितरण और तंबाकू निषेध संगोष्ठी का आयोजन करेगा।
No comments:
Post a Comment