महाराष्ट्र को सूखा राहत के लिए 2160 करोड़ रुपए | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

महाराष्ट्र को सूखा राहत के लिए 2160 करोड़ रुपए

मुंबई। महाराष्ट्र में सूखा निवारण के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 2160 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है। सीएमओ के अनुसार महाराष्ट्र में सूखा राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई 2160 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त हो गई है। सूखा निवारण के लिए अब तक केंद्र सरकार से 4248.59 करोड़ रुपए मिले हैं। राज्य में सूखे से निपटने और राहत कार्यों के लिए केंद्र सरकार लगातार मदद कर रही है। राज्य सरकार भी सूखे से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर पहल कर रही है।

किसानों को टैंकर और चारा शिविरों के माध्यम से राहत प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार की मदद का इंतजार किए बिना, 4000 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता पहले ही किसानों के खाते में जमा की जा चुकी है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने राज्य में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण समाप्त होने के बाद सूखा राहत के लिए आचार संहिता को शिथिल करने की मांग चुनाव आयोग से की थी। आयोग ने मुख्यमंत्री की मांग का सकारात्मक जवाब देते हुए आचार संहिता में ढील दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad